5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं

Ujjaval
WWE Raw में काफी बड़े संकेत मिले (Photo: WWE.com)
WWE Raw में काफी बड़े संकेत मिले (Photo: WWE.com)

Things Subtly Told Raw (16 December 2024): WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। Saturday Night's Main Event के बाद यह रेड ब्रांड का पहला एपिसोड थे और उन्होंने यहां पर प्रभावित किया। कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। सीएम पंक (CM Punk) का सैगमेंट और दोनों चैंपियनशिप मैच रोचक साबित हुए। WWE ने अपने भविष्य से जुड़े कुछ संकेत फैंस को दे दिए। इस आर्टिकल में हम 5 बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे, जो WWE ने Raw के दौरान इशारों-इशारों में बताई।

Ad

5- WWE Raw में आगे जाकर सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर मैच हो सकता है

Ad

सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर दोनों बड़े दुश्मन रहे हैं और 2024 के शुरुआती महीनों में उनके बीच स्टोरीलाइन भी देखने को मिली। Raw में ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस को बैकस्टेज कंफ्रंट किया और असली ब्लडलाइन समेत सीएम पंक के खिलाफ साथ देने के बारे में बात की। हालांकि, सैथ ने इंकार करते हुए ड्रू मैकइंटायर की बेइज्जती की। बाद में जब सैथ का इंटरव्यू चल रहा था, तो ड्रू मैकइंटायर गुस्से में उनकी ओर बढ़ रहे थे। लग रहा था कि वो रॉलिंस पर हमला करेंगे लेकिन सैमी ने आकर ड्रू के साथ ब्रॉल किया। WWE ने संकेत दे दिए हैं कि सैथ और ड्रू के बीच आगे जाकर मैच हो सकता है।

4- ब्रॉन ब्रेकर WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को लंबे समय तक अपने पास रखेंगे

Ad

ब्रॉन ब्रेकर के पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है और वो इसे जे उसो को हराकर जीते। इसके बाद से वो टाइटल होल्ड कर रहे हैं और Raw में लुडविग काइजर ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। काइजर ने ब्रॉन के एक हाथ को बुरी तरह से निशाना बनाया और इसके बावजूद भी ब्रेकर टाइटल रिटेन रखने में सफल हो गए। इससे एक चीज क्लियर है कि मुश्किल समय में ब्रॉन ने चीजों से पार पा लिया, तो फिर उन्हें आगे जाकर कुछ महीनों तक हराना शायद संभव नहीं होगा।

3- WWE Raw से जजमेंट डे का डाउनफॉल शुरू हो गया है

Ad

WWE Raw का हालिया एपिसोड जजमेंट डे के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। बैकस्टेज लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने फिन बैलर का मजाक बनाने की कोशिश की। बाद में लिव मॉर्गन के सामने दोबारा रिया रिप्ली के रूप में चेतावनी आ गई और अब दोनों के बीच आगे जाकर विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच होगा। मेन इवेंट में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना अपनी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप गंवा बैठे। यह सभी चीजें संकेत दे रही है कि जजमेंट डे ने भले ही पिछले कुछ महीनों में अच्छा काम किया लेकिन अब उनका डाउनफॉल शुरू हो गया। लिव मॉर्गन के भविष्य में टाइटल हारते ही इस ग्रुप में अनबन पूरी तरह से बढ़ जाएगी। इसी के संकेत मिल रहे हैं।

2- WWE दिग्गज सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच सिर्फ एक मैच नहीं होगा

Ad

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच फैंस ने WrestleMania 41 में मैच देखने की उम्मीद लगाई थी। लोगों को लगा था कि उनके बीच सिर्फ एक ही मैच होगा लेकिन अब हालिया ऐलान से क्लियर हो गया कि यह स्टोरीलाइन महीनों तक चलने वाली है। सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच Raw के Netflix डेब्यू शो में मैच होगा। साफ तौर पर WWE इस बड़ी दुश्मनी को Raw के एक बड़े शो द्वारा खत्म नहीं करना चाहेगा। इस मैच के ऐलान से एक चीज के संकेत मिले हैं कि यह दुश्मनी महीनों तक चलेगी और WrestleMania में इसका तीसरा मैच होगा।

1- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के लिए कोई प्लान नहीं है

Ad

गुंथर ने Saturday Night's Main Event में काफी बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने ट्रिपल थ्रेट मैच में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की। सभी को उम्मीद थी कि Raw में गुंथर को नया चैलेंजर मिल जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। रिंग जनरल पूरे शो के दौरान उपलब्ध नहीं थे। इससे एक चीज क्लियर होती है कि अभी गुंथर के लिए WWE के पास कोई चैलेंजर नहीं है। इसी कारण उन्हें रेड ब्रांड के शो से ब्रेक दिया गया है। हालांकि, आगे यह स्थिति बदल सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications