Raw Things Subtly Told (18 November 2024): WWE Raw की शुरूआत में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने वापसी करके सरप्राइज दिया। वहीं, मेन इवेंट में ब्लडलाइन जमकर बवाल करती हुई दिखाई दी और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को ट्राइबल चीफ के कारण हार झेलनी पड़ी। यही नहीं, Survivor Series के लिए विमेंस WarGames मैच भी बुक कर दिया गया। इसके अलावा शो में भविष्य से जुड़े कुछ बड़े संकेत मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- WWE में वॉर रेडर्स के लिए फिन बैलर-जेडी मैकडॉना से टाइटल जीतना आसान नहीं होगा View this post on Instagram Instagram Postवॉर रेडर्स (एरिक-आईवार) ने WWE में वापसी के बाद से ही लगातार कई मैच जीतकर विनिंग स्ट्रीक कायम कर ली है। इस हफ्ते वॉर रेडर्स ने डॉमिनिक मिस्टीरियो-कार्लिटो को भी हराया। बता दें, एरिक-आईवार नंबर वन कंटेंडर्स मैच जीतकर फिन बैलर-जेडी मैकडॉना के वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के चैलेंजर बन चुके हैं।इस हफ्ते Raw में डॉमिनिक-कार्लिटो को हराने के बाद वॉर रेडर्स पर फिन बैलर-जेडी मैकडॉना द्वारा हमला हुआ था। इस अटैक में वॉर रेडर्स धराशाई हो गए थे। इस चीज के जरिए फिन-जेडी ने याद दिलाया कि वो एरिक-आईवार के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यही कारण है कि वॉर रेडर्स के लिए हील स्टार्स से टाइटल जीतना आसान नहीं होगा।4- क्या WWE Raw में 10वीं एनीवर्सरी पर टूटेगी न्यू डे? View this post on Instagram Instagram Postन्यू डे के कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स के रिश्ते में दरार आ चुकी है। जब कोफी की इस हफ्ते Raw में अल्फा अकादमी से बैकस्टेज मुलाकात हुई तो इस दौरान न्यू डे की 10वीं एनिवर्सरी का जिक्र हुआ। हालांकि, ज़ेवियर वुड्स ने आकर किंग्सटन और अल्फा अकादमी से बहस करना शुरू कर दिया।न्यू डे के तीसरे मेंबर बिग ई ही ज़ेवियर और कोफी किंग्सटन के रिश्ते में सुधार ला सकते हैं। बता दें, बिग ई चोट के कारण कुछ सालों से एक्शन से दूर हैं। अगर उनकी वापसी नहीं होने वाली है तो संभावना ज्यादा है कि वुड्स 10वीं एनीवर्सरी पर कोफी पर अटैक करते हुए उनके साथ टीम का अंत कर सकते हैं।3- WWE Survivor Series में आईसी चैंपियनशिप के लिए होगा ब्रॉन ब्रेकर vs शेमस vs लुडविग काइजर? View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते ब्रॉन ब्रेकर ने शेमस के खिलाफ अपनी आईसी चैंपियनशिप डिफेंड की। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ। हालांकि, इससे पहले मैच खत्म हो पाता, लुडविग काइजर ने दखल देकर इसे नो कॉन्टेस्ट में समाप्त कर दिया। उन्होंने मुकाबले के बाद ब्रॉन और शेमस पर हमला करना जारी रखा।इस वजह से ब्रेकर के केल्टिक वॉरियर और लुडविग काइजर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपनी आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। देखा जाए ब्रॉन ब्रेकर ने आईसी चैंपियन बनने के बाद से ही अभी तक अपने टाइटल को किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में डिफेंड नहीं किया है। इस वजह से संभव है कि कंपनी ब्रॉन के शेमस और लुडविग काइजर के खिलाफ संभावित चैंपियनशिप मैच को Survivor Series के लिए बुक कर सकती है।2- रिया रिप्ली WWE Survivor Series में अपनी टीम को WarGames मैच में जीत दिला सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली काफी समय पहले NXT में उनपर हुए हमले के बाद से ही ब्रेक पर थीं। इस हफ्ते रिया ने वापसी करते हुए बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल, इयो स्काई और नेओमी की टीम जॉइन की। यही नहीं, रिप्ली ने WarGames मैच का ऐलान करते हुए अपनी कट्टर दुश्मन लिव मॉर्गन को हेडबट दे दिया।देखा जाए तो रिया रिप्ली खतरनाक रेसलर हैं और वो बदला लेने के इरादे से वापस आई हैं। चूंकि, रिया ने ही WarGames मैच का ऐलान किया है इसलिए वो इस मुकाबले में अपनी टीम को लीड करती हुई दिखाई दे सकती हैं। यही नहीं, रिप्ली WarGames मैच में जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, नाया जैक्स, टिफनी स्ट्रैटन और कैंडिस लेरे के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिला सकती हैं।1- क्या रोमन रेंस WWE में खुद सैथ रॉलिंस से बात करके उन्हें अपनी टीम की तरफ करने की कोशिश करेंगे? View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन ने पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस से बात करके उन्हें रोमन रेंस की टीम का 5वां मेंबर बनाने की कोशिश की थी लेकिन रॉलिंस ने इंकार कर दिया था। इस हफ्ते सैमी के साथ-साथ द उसोज़ ने भी सैथ को मनाने की कोशिश की। हालांकि, इस बार भी द आर्किटेक्ट का जवाब ना में ही था।इसके बाद मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस को सोलो सिकोआ के कारण ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ हार भी मिली थी। देखा जाए तो सैथ को फिलहाल रोमन रेंस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। इस वजह से संभव है कि रोमन WWE में खुद रॉलिंस से बात करके उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने की कोशिश कर सकते हैं।