WWE Raw Things Subtly Told (19 August 2024): WWE Raw का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में कुछ बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। साथ ही, Bash In Berlin के लिए बड़े मुकाबले का ऐलान किया गया।यही नहीं, रेड ब्रांड में भविष्य से जुड़ी कुछ बड़ी चीज़ें की गईं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- WWE का अभी अनहोली यूनियन से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप लेने का कोई इरादा नहीं है View this post on Instagram Instagram Postअनहोली यूनियन ने इस हफ्ते Raw में दो बड़ी टीमों डैमेज कंट्रोल और शेना बैज़लर & ज़ोई स्टार्क के खिलाफ अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। ऐसा लगा था कि इस मुकाबले में हील टीम के टाइटल रन का अंत हो सकता है। हालांकि, अनहोली यूनियन बेहतरीन टीम वर्क दिखाकर जीत हासिल करने में कामयाब रहीं।इस वजह से ऐसा लग रहा है कि कंपनी का फिलहाल अनहोली यूनियन से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप वापस लेने का कोई इरादा नहीं है। अनहोली यूनियन ने अभी तक चैंपियन के रूप में अच्छा काम भी किया है। अब यह देखना रोचक होगा कि विमेंस टैग टीम चैंपियंस को किस टीम से चुनौती मिलने वाली है।4- जे उसो WWE Raw में आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीत सकते हैंआईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने पिछले हफ्ते सैमी ज़ेन को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। ब्रॉन ने इस हफ्ते Raw में अपने अगले चैलेंजर के लिए टूर्नामेंट का ऐलान किया। इस टूर्नामेंट की शुरूआत अगले हफ्ते होगी और जे उसो इसका हिस्सा होने का ऐलान कर चुके हैं।देखा जाए तो जे सिंगल्स स्टार के रूप में काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। यही कारण है कि कंपनी मेन इवेंट जे को टूर्नामेंट का विजेता बनने के लिए बुक करके उन्हें ब्रॉन ब्रेकर का अगला चैलेंजर बना सकती है।3- ब्रॉन स्ट्रोमैन की अगले हफ्ते WWE Raw में हालत खराब होने वाली है? View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन्सन रीड ने इस हफ्ते Raw में द मिज़ को हराया। इस मुकाबले के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर रीड को कंफ्रंट किया। अब अगले हफ्ते रेड ब्रांड के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच बुक कर दिया गया है।देखा जाए तो ब्रॉन्सन को मौजूदा समय में खतरनाक दिखाने की कोशिश की जा रही है। यही कारण है कि मैच में उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ताकतवर दिखाया जा सकता है। इस वजह से अगले हफ्ते Raw में ब्रॉन की हालत खराब होने की संभावना लग रही है।2- अगले हफ्ते WWE Raw में चैड गेबल का Wyatt Sick6 के साथ फिउड खत्म हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postचैड गेबल का काफी समय से Wyatt Sick6 के साथ फिउड जारी है। इस खतरनाक फैक्शन ने रेड ब्रांड के एक एपिसोड में चैड और क्रीड ब्रदर्स को टैग टीम मैच में हराया था। वहीं, Wyatt Sick6 ने इस हफ्ते Raw में गेबल के फैक्शन पर जबरदस्त हमला कर दिया।अब अगले हफ्ते रेड ब्रांड के लिए अंकल हाउडी vs चैड गेबल मैच का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, यह हाउडी का WWE में डेब्यू मैच होने वाला है। ऐसा लग रहा है कि सुपरनैचुरल सुपरस्टार इस मुकाबले में गेबल को हराकर उनके साथ लंबे समय से चले आ रहे फिउड का अंत कर सकते हैं।1- रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट की WWE Bash In Berlin में हार होगी? View this post on Instagram Instagram Postडॉमिनिक मिस्टीरियो ने इस हफ्ते Raw में डेमियन प्रीस्ट को मैच के लिए चैलेंज किया था। हालांकि, यह उनकी चाल थी और मैच शुरू होने से पहले ही डेमियन की जजमेंट डे के साथ ब्रॉल की शुरूआत हो गई थी। जल्द ही, रिया रिप्ली वहां प्रीस्ट की मदद करने आ गईं।हालांकि, पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और रिप्ली ब्रॉल के दौरान जजमेंट डे के आगे ज्यादा देर टिक नहीं पाए। ऐसा लग रहा है कि जजमेंट डे Bash In Berlin में होने वाले रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट vs डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन मैच में दखल दे सकते हैं। इस वजह से रिया और डेमियन के हारने की संभावना बढ़ चुकी है।