Raw Surprises Can Happen: WWE Survivor Series के बाद इस हफ्ते रॉ (Raw) का पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। Raw में इस हफ्ते सीएम पंक (CM Punk) नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट की शुरूआत होने वाली है। साथ ही, रेड ब्रांड में कुछ नई राइवलरी शुरू हो सकती है। यही नहीं, WWE शो में कुछ सरप्राइज भी बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर को नया चैलेंजर मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन ब्रेकर ने Survivor Series में शेमस और लुडविग काइजर को हराकर अपना आईसी टाइटल रिटेन किया था। बता दें, ब्रॉन की इन दोनों स्टार्स के साथ दुश्मनी काफी समय से चली आ रही है। ब्रेकर ने इन दोनों रेसलर्स को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर साबित किया है कि उन्हें ज्यादा तगड़े चैलेंजर की जरूरत है।आईसी चैंपियन भले ही हील सुपरस्टार हैं लेकिन वो कभी भी किसी चैलेंज से पीछे नहीं हटते हैं। यही नहीं, ब्रॉन ब्रेकर, जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से खुद के लिए चैलेंजर मांगते हुए भी दिखाई दे चुके हैं। संभव है कि ब्रॉन इस हफ्ते Raw में बेहतर चैलेंजर की तलाश में खुद ही किसी तगड़े रेसलर को कंफ्रंट करके उसे अपनी आईसी चैंपियनशिप का अगला चैलेंजर बना सकते हैं।4- WWE Raw में लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ को हरा सकती हैं डैमेज कंट्रोलWWE Survivor Series में टीम लिव मॉर्गन को विमेंस WarGames मैच में टीम रिया रिप्ली के खिलाफ करारी हार मिली थी। अब लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ को इस हफ्ते Raw में टैग टीम मैच में डैमेज कंट्रोल (इयो स्काई-कायरी सेन) का सामना करना है। देखा जाए तो डैमेज कंट्रोल के मुकाबले लिव-राकेल बेहतर टीम है।हालांकि, मॉर्गन के सबसे बड़े दुश्मन रिया रिप्ली की वापसी हो चुकी है। ऐसा लग रहा है कि रिया Raw में होने वाले टैग टीम मैच में दखल देकर डैमेज कंट्रोल की मदद कर सकती हैं। यह टीम इसका फायदा उठाकर इयो स्काई-राकेल रॉड्रिगेज़ को हराते हुए सभी को चौंका सकती हैं।3- WWE Raw में जजमेंट डे द्वारा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर पर अटैक हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postफिन बैलर ने हाल ही के समय में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के पीछे जाने के संकेत दिए थे। यही नहीं, वो Survivor Series में हुए डेमियन प्रीस्ट vs गुंथर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में दखल देकर उनकी हार का कारण बने थे। इस दौरान रिंग जनरल ने बैलर पर हमला कर दिया था।बता दें, फिन ने Survivor Series में बैकस्टेज डेमियन द्वारा खुदपर हमला होने के बाद बाकी जजमेंट डे मेंबर्स के साथ मिलकर उनकी हालत खराब कर दी थी। ऐसा लग रहा है कि अगली बारी गुंथर की है। संभव है कि फिन बैलर Raw में बाकी जजमेंट डे मेंबर्स के साथ मिलकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पर हमला करके खुद को उनके टाइटल का अगला चैलेंजर घोषित कर सकते हैं।2- WWE Raw में बिग ई वापसी करके न्यू डे को टूटने से बचा सकते हैंRaw में इस हफ्ते न्यू डे की 10वीं सालगिरह मनाई जाने वाली है। हालांकि, न्यू डे मेंबर्स कोफी किंग्सटन-ज़ेवियर वुड्स के बीच फूट पड़ चुकी है और यह टीम टूटने के कगार पर पहुंच चुकी है। एनिवर्सरी के दिन ही कोफी और ज़ेवियर को एक-दूसरे का दुश्मन बनाकर न्यू डे को तोड़ना बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा।ऐसा होने से रोकने के लिए WWE इस हफ्ते Raw में न्यू डे के तीसरे मेंबर बिग ई की वापसी करा सकती है। देखा जाए तो पूर्व WWE चैंपियन की वापसी होने की स्थिति में कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स काफी खुश हो जाएंगे। इसके बाद बिग ई के कहने पर ये दोनों मनमुटाव भुलाकर न्यू डे के 10 साल पूरे होने का जश्न मना सकते हैं।1- WWE Raw में सीएम पंक को कंफ्रंट करके उनके साथ ब्रॉल कर सकते हैं सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक इस हफ्ते Raw की शुरूआत करने वाले हैं। पंक ने Survivor Series 2024 में रोमन रेंस की टीम की तरफ से लड़कर उन्हें WarGames मैच में जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। देखा जाए तो सैथ, सीएम को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। वहीं, वो रोमन रेंस को बड़ा दुश्मन मानते हैं।यही कारण है कि रॉलिंस का Wargames मैच के बाद सीएम पंक के प्रति गुस्सा और भी बढ़ गया होगा। यही कारण है कि सैथ रॉलिंस Raw में पंक को कंफ्रंट करने के बाद उनपर हमला कर सकते हैं। इसके बाद उनका बेस्ट इन द वर्ल्ड के साथ जमकर ब्रॉल देखने को मिल सकता है।