5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं 

WWE Raw, Drew Mcintyre, CM Punk, Jey Uso, Damian Priest,
WWE दिग्गज सीएम पंक अपना बदला लेने के लिए क्या करने वाले हैं? (Photo: WWE.com)

WWE Raw Things Subtly Told: WWE Raw का इस हफ्ते जबरदस्त एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में कुछ पुरानी दुश्मनियों को आगे बढ़ाया गया। साथ ही, नई राइवलरी की शुरूआत होते हुए भी देखने को मिली। यही नहीं, रेड ब्रांड में भविष्य से जुड़ी कुछ बड़ी चीज़ें भी टीज़ की गईं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।

Ad

5- ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड की वजह से आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से चूकेंगे?

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन Raw के आखिरी एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड द्वारा हुए जानलेवा हमले के बावजूद शो में नज़र आए। ब्रॉन्सन कोविड होने के कारण आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। बता दें, स्ट्रोमैन ने ट्रिपल थ्रेट मैच में रीड की जगह लेकर इसे जीतते हुए आईसी चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मुकाबले में जगह बना ली है।

अब अगले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जे उसो vs इल्या ड्रैगूनोव vs पीट डन का आईसी टाइटल नंबर वन कंटेंडर फैटल 4 वे मुकाबला होना है। देखा जाए तो ब्रॉन्सन रीड को इस मुकाबले में अपने दुश्मन ब्रॉन का जगह बनाना शायद ही पसंद आया होगा। यही कारण है कि रीड इस मुकाबले में दखल देकर स्ट्रोमैन की हार का कारण बन सकते हैं।

4- फिन बैलर और जेडी मैकडॉना जल्द ही WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड कर सकते हैं

Ad

फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने 70 दिनों पहले ऑसम ट्रुथ से वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। हैरानी की बात यह है कि इस टीम ने अभी तक एक बार भी टीवी पर अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया है। कोफी किंग्सटन ने इस हफ्ते Raw में इस चीज़ को लेकर जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से शिकायत की।

इस वजह से ऐसा लग रहा है कि फिन और जेडी को जल्द ही अपने वर्ल्ड टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने पड़ सकते हैं। संभव है कि कंपनी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर के लिए टूर्नामेंट या कंटेंडर मैच करा सकती है। अब यह देखना रोचक होगा कि कौन सी टीम फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के चैलेंजर के रूप में सामने आने वाली है।

3- सैमी ज़ेन WWE में गुंथर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप नहीं जीत पाएंगे?

Ad

सैमी ज़ेन ने WrestleMania XL में गुंथर को हराते हुए आईसी चैंपियन के रूप में उनके 666 दिन लंबे टाइटल रन का अंत कर दिया था। सैमी की इस हफ्ते Raw में वापसी हुई। उन्होंने रिंग जनरल को चुनौती देते हुए उनसे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने का दावा किया।

इम्पीरियम लीडर ने उन्हें टाइटल मैच देने से इंकार कर दिया। हालांकि, भविष्य में सैमी ज़ेन को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलने की संभावना बनी हुई है। देखा जाए तो गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ हैं। यही कारण है कि सैमी को उनके खिलाफ टाइटल मैच मिलने की स्थिति में हार का सामना करना पड़ सकता है।

2- WWE Bad Blood में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच तीसरा मैच हो सकता है

Ad

सीएम पंक ने Bash In Berlin में ड्रू मैकइंटायर को स्ट्रैप मैच में हराया था। वहीं, पंक ने इस हफ्ते Raw में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने की इच्छा जताई। इसके बाद सैगमेंट के अंत में ड्रू मैकइंटायर ने आकर सीएम पर जानलेवा हमला कर दिया और बेस्ट इन द वर्ल्ड इस अटैक में लहूलुहान हो गए।

इस चीज़ के जरिए साफ हो चुका है कि अभी इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी खत्म नहीं हुई है। ऐसा लग रहा है कि अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Bad Blood में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच तीसरा मैच हो सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो इस बार दोनों टॉप स्टार्स Hell In A Cell मैच में भिड़ सकते हैं।

1- क्या जे उसो ने WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली के फैक्शन को जॉइन कर लिया है?

Ad

डेमियन प्रीस्ट को इस हफ्ते Raw में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के खिलाफ टैग टीम मैच के लिए पार्टनर की जरूरत थी। जे उसो इस मुकाबले में डेमियन के टैग टीम पार्टनर बने। यही नहीं, जे और प्रीस्ट की जोड़ी मुकाबले में जजमेंट डे मेंबर्स को हराने में कामयाब रही।

वहीं, मैच के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने रिया रिप्ली के साथ मिलकर जीत को सेलिब्रेट किया। ऐसा लग रहा है कि जे उसो ने Raw में डेमियन प्रीस्ट और रिया के फैक्शन को जॉइन कर लिया है। देखा जाए तो जे के भविष्य में ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में शामिल होने की अफवाहें हैं। यही कारण है मेन इवेंट जे कुछ ही समय तक टेरर ट्विन्स के साथ मिलकर काम कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications