5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं 

WWE Raw, Seth Rollins, Drew Mcintyre, Jey Uso,
WWE Raw में बवाल मच सकता है (Photo: WWE.com)

WWE Raw Surprises Can Happen: WWE Raw का इस हफ्ते जबरदस्त एपिसोड होने की उम्मीद है। रॉ (Raw) में जे उसो (Jey Uso) के आईसी चैंपियनशिप मैच समेत कुछ बड़े मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा रेड ब्रांड में Crown Jewel का बिल्ड-अप जारी रह सकता है। साथ ही, कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।

Ad

5- WWE Raw में फाइनल टेस्टामेंट और द मिज़ पर Wyatt Sick6 द्वारा हमला हो सकता है

Ad

द मिज़ द्वारा आर-ट्रुथ को दिए धोखे के बाद से ही Wyatt Sick6 ने उनपर अपनी निगाहें टिका ली हैं। देखा जाए तो मिज़ ने फाइनल टेस्टामेंट लीडर कैरियन क्रॉस की बातों में आकर अपने साथी को धोखा दिया था। इस वजह से शायद कैरियन का फैक्शन भी अंकल हाउडी के ग्रुप के निशाने पर आ चुका है। ऐसा लग रहा है कि Wyatt Sick6 इस हफ्ते Raw में आखिरकार द मिज़ और फाइनल टेस्टामेंट पर जबरदस्त हमला करके उनके साथ राइवलरी की शुरूआत कर सकते हैं।

4- WWE Raw में गुंथर SmackDown में जाने से इंकार कर सकते हैं

Ad

कोडी रोड्स ने गुंथर को इस हफ्ते SmackDown में आने को कहा है। हालांकि, रिंग जनरल किसी की बात इतनी आसानी से नहीं मानते हैं और वो इस हफ्ते Raw में प्रोमो देकर ब्लू ब्रांड में जाने से इंकार कर सकते हैं। यही नहीं, इम्पीरियम लीडर अपने सैगमेंट के दौरान अमेरिकन नाईटमेयर पर जमकर तंज कसते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस स्थिति में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन अगले हफ्ते Raw में नज़र आकर गुंथर को सबक सिखाने का फैसला कर सकते हैं।

3- सैथ रॉलिंस का WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड के साथ फेस-ऑफ के दौरान बुरा हाल हो सकता है

Ad

WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए सैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड का फेस-ऑफ बुक कर दिया गया है। ब्रॉन्सन रेड ब्रांड में सैथ की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मिली हार के बाद से ही गुस्से में हैं। इस वजह से रीड Raw में रॉलिंस के साथ फेस-ऑफ के दौरान उनपर हमला कर सकते हैं। यही नहीं, ब्रॉन्सन रीड इस दौरान द आर्किटेक्ट को कई सुनामी मूव देकर उन्हें एक बार फिर ब्रेक पर भेजने की कोशिश कर सकते हैं।

2- WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर की वापसी हो सकती है

Ad

ड्रू मैकइंटायर को WWE Bad Blood में सीएम पंक के खिलाफ हार मिली थी। ड्रू को इस मैच के बाद 24 टांके आए थे और उन्होंने तभी से टीवी से दूरी बना रखी है। ऐसा लग रहा है कि मैकइंटायर अब ठीक हो चुके हैं और उन्हें इस हफ्ते Raw के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। यही कारण है कि स्कॉटिश वॉरियर इस हफ्ते रेड ब्रांड में वापसी करते हुए अपने अगले फिउड की शुरूआत कर सकते हैं।

1- WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर को अपने दम पर हरा सकते हैं जे उसो

जे उसो को इस हफ्ते Raw में ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ रीमैच में अपनी आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट होने की उम्मीद की जा रही है। बता दें, मेन इवेंट जे कई हफ्ते पहले Raw में बिना किसी मदद के ब्रेकर को हराकर आईसी चैंपियन बने थे। देखा जाए तो जे उसो को मौजूदा समय में टॉप स्टार के रूप में बुकिंग मिल रही है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि मेन इवेंट जे Raw में ब्रॉन को एक बार फिर अपने दम पर हराकर आईसी चैंपियनशिप रन जारी रख सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications