Raw Surprises Can Happen: WWE Raw का पिछले हफ्ते जबरदस्त एपिसोड देखने को मिला था। इस हफ्ते भी अच्छा शो होने की उम्मीद है। रेड ब्रांड में Raw के Netflix प्रीमियर एपिसोड में होने वाले मुकाबलों को जबरदस्त तरीके से हाइप किया जा सकता है। इसके अलावा बेहतरीन मैचों के साथ-साथ कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में चोटिल कायरी सेन को रिप्लेस करके विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फर्स्ट राउंड जीत सकती हैं इयो स्काई View this post on Instagram Instagram Postकायरी सेन को विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड में एल्बा फायर और नटालिया का सामना करना था। हालांकि, कायरी पर पिछले हफ्ते Raw में बैकस्टेज प्योर फ्यूजन क्लेक्टिव द्वारा बड़ा हमला हुआ था। सेन इस हमले में चोटिल होकर मुकाबले से बाहर हो चुकी हैं।कायरी सेन की साथी इयो स्काई इस हफ्ते Raw में मुकाबले में उनकी जगह ले सकती हैं। देखा जाए तो इयो बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। यही कारण है कि वो ट्रिपल थ्रेट मैच में नटालिया और एल्बा फायर को हराकर टूर्नामेंट का फर्स्ट राउंड जीत सकती हैं।4- WWE Raw में डेक्स्टर लूमिस vs द मिज़ मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता हैWWE Raw में इस हफ्ते फाइनल टेस्टामेंट की Wyatt Sick6 के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाई जाएगी। बता दें, रेड ब्रांड में Wyatt Sick6 के डेक्स्टर लूमिस का सिंगल्स मैच में द मिज़ से सामना होगा। देखा जाए तो लूमिस अतीत में मिज़ पर हावी पड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं।यही कारण है कि डेक्स्टर मुकाबले में भी पूर्व आईसी चैंपियन पर दबदबा बनाते हुए जीत के करीब आ सकते हैं। इस स्थिति में फाइनल टेस्टामेंट मैच में दखल देकर Wyatt Sick6 मेंबर पर अटैक कर सकते हैं। वहीं, रेफरी बाहरी दखल होने पर मुकाबले का DQ के जरिए अंत करा सकते हैं।3- WWE Raw में जजमेंट डे के हमले का शिकार बन सकते हैं डेमियन प्रीस्ट View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते डेमियन प्रीस्ट ने वॉर रेडर्स को फिन बैलर-जेडी मैकडॉना से वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप हासिल कराने में अहम भूमिका निभाई थी। फिन इस हार के बाद गुस्से में दिखाई दिए थे। यही नहीं, उन्होंने प्रीस्ट को उनके टाइटल हारने का जिम्मेदार ठहराया था।ऐसा लग रहा है कि डेमियन इस हफ्ते रेड ब्रांड में एक बार फिर जजमेंट डे को सबक सिखाने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, इस बार हील फैक्शन के सभी मेंबर्स एक साथ डेमियन प्रीस्ट पर टूट पड़ सकते हैं। देखा जाए तो डेमियन नंबर्स गेम के आगे शायद ही टिक पाएंगे। इस स्थिति में प्रीस्ट की हालत खराब होनी तय है।2- WWE Raw में सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच में कोई स्टिपुलेशन जोड़ी जा सकती है View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने पिछले हफ्ते Raw में सीएम पंक के साथ ब्रॉल के बाद उनके खिलाफ एडम पीयर्स से मैच की मांग कर दी थी। इसके थोड़ी देर बाद पीयर्स ने Raw के Netflix प्रीमियर के लिए सैथ vs पंक का मैच बुक कर दिया था। इस मुकाबले को लेकर रोमांच पहले ही काफी बढ़ चुका है।इस हफ्ते पंक और सीएम अपने इस मुकाबले को हाइप करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स की हिंसक दुश्मनी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि मैच में हथियार का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यही कारण है कि एडम पीयर्स इस हफ्ते रेड ब्रांड में सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच में कोई ऐसी शर्त जोड़ सकते हैं जिसके हिसाब से मुकाबले में हथियारों का इस्तेमाल उचित हो।1- WWE Raw में नए ब्लडलाइन द्वारा सैमी ज़ेन और जे उसो पर हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ को Raw के Netflix प्रीमियर पर रोमन रेंस का सामना करना है। इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान रोमन ने टीवी से दूरी बना रखी है। बता दें, सोलो ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन को धमकी देते हुए ट्राइबल कॉम्बैट मैच जीतने का दावा किया था।देखा तो रेंस के साथी जे उसो और सैमी ज़ेन इस हफ्ते Raw में मौजूद रह सकते हैं। संभव है कि सोलो सिकोआ मुकाबले से पहले रोमन रेंस को आखिरी चेतावनी देने के लिए Raw में नए ब्लडलाइन के साथ आकर सैमी-जे पर खतरनाक हमला करके उनका बुरा हाल कर सकते हैं। इस स्थिति में रोमन रेंस के लिए मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी।