Raw Things Subtly Told (23 December 2024): WWE ने इस हफ्ते एक बार फिर रॉ (Raw) का शानदार एपिसोड दिया। रेड ब्रांड के इस हफ्ते के शो की शुरूआत ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के सैगमेंट के जरिए हुई। वहीं, शो का अंत ड्रू के मैच के जरिए ही हुआ। रोमन रेंस इस हफ्ते Raw में मौजूद नहीं थे लेकिन शो में उनका जिक्र करते हुए उनपर तंज कसा गया। इसके अलावा रेड ब्रांड में भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- क्या इयो स्काई बनेंगी WWE की पहली विमेंस आईसी चैंपियन? View this post on Instagram Instagram Postइयो स्काई को विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनाया गया था। हालांकि, कायरी सेन के चोटिल होने के बाद उन्हें इस टूर्नामेंट में शामिल कर दिया गया। बता दें, इयो इस हफ्ते Raw में विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड मैच में नटालिया और एल्बा फायर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं।देखा जाए तो इयो स्काई काफी शानदार इन-रिंग परफॉर्मर हैं। यही नहीं, वो अतीत में विमेंस चैंपियन भी रह चुकी हैं। इस वजह से इयो के टूर्नामेंट जीतकर WWE की पहली विमेंस आईसी चैंपियन बनने की संभावना काफी ज्यादा है।4- क्या फिन बैलर WWE Raw में जजमेंट से बाहर होंगे? View this post on Instagram Instagram Postफिन बैलर-जेडी मैकडॉना ने पिछले हफ्ते Raw में वॉर रेडर्स के हाथों वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप गंवा दी थी। फिन इस हफ्ते Raw में बैकस्टेज जजमेंट डे मेंबर्स के सामने गुस्सा जाहिर करते हुए दिखाई दिए। बैलर शायद जजमेंट डे का हिस्सा रहते हुए तंग आ चुके हैं।रिपोर्ट्स की माने तो फिन बैलर को 2025 में बड़ा सिंगल्स पुश देने की तैयारी है। शायद यही कारण है कि उन्हें जजमेंट डे से दूर किए जाने के संकेत दिए जा रहे हैं। संभव है कि फिन आने वाले समय खुद जजमेंट डे छोड़ सकते हैं या फिर उनके साथियों द्वारा उन्हें ग्रुप से बाहर किया जा सकता है।3- वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर की अगली राइवलरी की शुरूआत शायद WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर की जाएगी View this post on Instagram Instagram Postगुंथर के Raw Netflix प्रीमियर पर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। हालांकि, रिंग जनरल के पास मौजूदा समय में कोई चैलेंजर नहीं है। इस हफ्ते Raw में भी गुंथर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़ाई गई।ऐसा लग रहा है कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को शायद अगले साल ही टीवी पर वापस लाया जाने वाला है। इस बात की काफी संभावना है कि गुंथर को उनके टाइटल का अगला चैलेंजर Raw के Netflix प्रीमियर एपिसोड में दिया जा सकता है। अब यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार उनके अगले चैलेंजर के रूप में सामने आने वाला है।2- सैथ रॉलिंस WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर सीएम पंक की हालत खराब कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw में बैकस्टेज दिए इंटरव्यू में सीएम पंक पर जमकर तंज कसा। इसके अलावा सैथ ने पंक के खिलाफ Raw के Netflix प्रीमियर में होने वाले मैच को सबसे बड़ी फाइट बताया। यही नहीं, रॉलिंस ने कहा कि मैच में उनका खतरनाक रूप देखने को मिलने वाला है।इस वजह से ऐसा लग रहा है कि द आर्किटेक्ट मुकाबले के दौरान हद पार करते हुए सीएम पंक की हालत खराब करने वाले हैं। यह बात तो पक्की है कि पंक मुकाबले में सैथ रॉलिंस को खुद पर हावी होने से रोकने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि, सैथ के तेवर को देखकर कहना मुश्किल है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड खुद को बचा पाएंगे या नहीं।1- WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर रोमन रेंस के लिए केवल अपने साथियों की मदद काफी नहीं होगी View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन को हराया और उनका जे उसो के साथ ब्रॉल भी देखने को मिला। इसके बाद नए ब्लडलाइन ने आकर सैमी और जे पर अटैक कर दिया। हील फैक्शन ने इस दौरान ड्रू पर हमला करने की कोशिश नहीं की।शायद मैकइंटायर ट्राइबल कॉम्बैट मैच के दौरान सोलो सिकोआ को रोमन रेंस के खिलाफ जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं। देखा जाए तो जिमी उसो मौजूदा समय में पूरी तरह फिट नहीं हैं। जे उसो-सैमी ज़ेन की भी इस हफ्ते Raw में हालत खराब कर दी गई। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि मुकाबले में रोमन के लिए केवल अपने साथियों की मदद काफी नहीं होने वाली है।