Raw Things Subtly Told (24 February 2025): WWE Raw का इस हफ्ते Elimination Chamber से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) में चौंकाने वाला टाइटल चेंज हुआ। इसके अलावा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने द रॉक द्वारा दिए ऑफर को लेकर खुलकर बात की। वहीं, सीएम पंक का लोगन पॉल के साथ कंफ्रंटेशन देखने को मिला। इसके अलावा शो में भविष्य से जुड़े कुछ बड़े संकेत भी दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- क्या WWE Raw में आईवी नाइल करेंगी लायरा वैल्किरिया के टाइटल रन का अंत? View this post on Instagram Instagram Postआईवी नाइल Raw के एक एपिसोड में डकोटा काई के खिलाफ हारने की वजह से विमेंस आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने से चूक गईं थी। बता दें, लायरा वैल्किरिया ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में डकोटा को हराकर विमेंस आईसी टाइटल रिटेन किया। इस मुकाबले के दौरान आईवी ने इन दोनों ही सुपरस्टार्स पर अटैक कर दिया। ऐसा लग रहा है कि नाइल को जल्द ही लायरा के खिलाफ विमेंस आईसी टाइटल मैच मिल सकता है। संभव है कि हील सुपरस्टार इस संभावित मुकाबले में चीटिंग के जरिए वैल्किरिया को हराते हुए उनके टाइटल रन का अंत कर सकती हैं।4- WWE दिग्गज सीएम पंक Elimination Chamber मैच में लोगन पॉल को एलिमिनेट कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते सीएम पंक और लोगन पॉल के बीच बहस देखने को मिली। इस दौरान पंक ने लोगन द्वारा उन्हें Royal Rumble में एलिमिनेट किए जाने का बदला Elimination Chamber मैच में लेने की बात कही। बता दें, पॉल ने इस सैगमेंट के दौरान सीएम को थप्पड़ भी जड़ा था। उन्होंने ऐसा करके बहुत बड़ी गलती कर दी है। ऐसा लग रहा है कि सीएम पंक Elimination Chamber मैच में लोगन पॉल के पीछे हाथ धोकर पड़ सकते हैं और उन्हें GTS देकर एलिमिनेट करते हुए अपना बदला ले सकते हैं।3- क्या बियांका ब्लेयर को Elimination Chamber विजेता बनाने के लिए WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हारने के लिए बुक किया गया है? View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर-नेओमी इस हफ्ते Raw में लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ के हाथों विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हार गईं। बता दें, बियांका और नेओमी दोनों ही इस साल Elimination Chamber मैच का हिस्सा होने वाली हैं। WWE ने बड़े मुकाबले से पहले नेओमी को पिन कराके संकेत दिए हैं कि उनका उन्हें चैंबर विजेता बनाने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, बियांका ब्लेयर को जरूर Elimination Chamber विजेता बनाकर WrestleMania में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली का प्रतिद्वंदी बनाया जा सकता है। बियांका से विमेंस वर्ल्ड टाइटल शायद इसलिए लिया गया ताकि वो विमेंस वर्ल्ड टाइटल पिक्चर में शामिल होने पर इसपर फोकस कर पाए।2- क्या WWE Raw में जजमेंट डे में एक बार फिर पहले जैसी एकता आने वाली है? View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में काफी समय से जजमेंट डे में टेंशन चल रही है और इस ग्रुप के टूटने का खतरा लग रहा था। इस हफ्ते रेड ब्रांड में जजमेंट डे मेंबर्स के बीच बहस देखने को मिली। हालांकि, इसके बाद फिन, कार्लिटो के साथ मिलकर डॉमिनिक की आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ मैच में मदद करने पहुंचे। मेन इवेंट में जजमेंट डे मेंबर्स लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ विमेंस टैग टीम चैंपियंस भी बन गईं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि जजमेंट डे के लिए बेहतर दिन आने वाले हैं और इस ग्रुप के मेंबर्स के बीच पहले जैसी एकता आ सकती है।1- कोडी रोड्स WWE Elimination Chamber इवेंट में द रॉक का ऑफर स्वीकार कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने पिछले हफ्ते SmackDown में कोडी रोड्स को उन्हें अपनी आत्मा देने को कहा था। कोडी इस हफ्ते Raw में इस ऑफर को लेकर खुलकर बात करते हुए दिखाई दिए। रोड्स ने अपने परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि वो अपने पिता की तरह बुढ़ापे में काम नहीं करना चाहते हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि अमेरिकन नाईटमेयर Elimination Chamber में द रॉक का ऑफर स्वीकार कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा करने की स्थिति में सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स के दुश्मन बन जाएंगे। बता दें, सैथ ने इस हफ्ते Raw में कहा था कि अगर कोडी ऑफर स्वीकार करते हैं तो वो उनसे नफरत करने लगेंगे।