Raw Things Subtly Told: WWE ने Survivor Series से पहले Raw का अच्छा एपिसोड दिया। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में कुछ बड़े मुकाबले देखने को मिले। ब्लडलाइन की कहानी आगे बढ़ाते हुए इससे जुड़े कुछ बड़े ऐलान हुए। इसके अलावा Survivor Series में होने वाले मैचों को हाइप किया गया और इसके मैच कार्ड में दो टाइटल मुकाबले शामिल किए गए। साथ ही, भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- WWE Survivor Series में बेली हो सकती हैं बियांका ब्लेयर की टीम की 5वीं मेंबर View this post on Instagram Instagram Postनेओमी ने इस हफ्ते Raw में विमेंस WarGames मैच के लिए जेड कार्गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर बेली के नाम का सुझाव दिया। हालांकि, बियांका को यह आईडिया पसंद नहीं आया। इसके बाद ब्लेयर ने मेन इवेंट में WarGames एडवांटेज मैच में नाया जैक्स का सामना किया।नाया यह मैच जीतने के काफी करीब थीं। इसके बाद बेली ने जैक्स पर अटैक करके बियांका ब्लेयर को WarGames एडवांटेज मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस चीज के जरिए रोल मॉडल ने 5वां मेंबर बनने की दावेदारी पेश की है और संभव है कि बियांका उन्हें विमेंस WarGames मैच में अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए तैयार हो सकती हैं।4- ब्रॉन ब्रेकर के लिए WWE Survivor Series में अपनी आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करना आसान नहीं होगा View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते Raw में शेमस के दखल के कारण ब्रॉन ब्रेकर vs लुडविग काइजर का DQ के जरिए अंत हुआ। जल्द ही, इन तीनों के बीच ब्रॉल हुआ और एडम पीयर्स ने Survivor Series के लिए आईसी चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान कर दिया। देखा जाए तो ब्रॉन काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं।हालांकि, शेमस और लुडविग काइजर भी मौजूदा समय में खतरनाक रूप में आ चुके हैं। यही कारण है कि ब्रॉन ब्रेकर का Survivor Series में इन दोनों सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करना आसान नहीं होगा। मुकाबले के दौरान एक गलती ब्रॉन के टाइटल हारने का कारण बन सकती है।3- क्या अगले हफ्ते WWE Raw में एनिवर्सरी पर न्यू डे को टूटने से बचाने आएंगे बिग ई? View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में अगले हफ्ते न्यू की 10वीं एनिवर्सरी है। हालांकि, मौजूदा समय में न्यू डे में दरार पड़ चुकी है। बता दें, न्यू डे मेंबर्स कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स इस हफ्ते Raw में टैग टीम मैच में मिली हार के बाद एक-दूसरे पर जमकर तंज कसते हुए दिखाई दिए।इस दौरान न्यू डे के तीसरे मेंबर बिग ई का भी जिक्र किया गया। बिग ई चोट की वजह से पिछले कुछ सालों से रिंग से दूर हैं लेकिन न्यू डे मेंबर होने की वजह से उनके एनिवर्सरी मनाने के लिए Raw में वापसी का मतलब बनता है। अगर बिग ई की अगले हफ्ते रेड ब्रांड में वापसी होती है तो वो न्यू डे को टूटने से भी बचा सकते हैं।2- क्या डेमियन प्रीस्ट WWE Raw में एक बार फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन जाएंगे? View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट ने पिछले हफ्ते Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर पर बैकस्टेज अटैक करके उन्हें धराशाई कर दिया था। डेमियन का इस हफ्ते एक बार फिर रिंग जनरल से ब्रॉल हुआ। इस बार भी प्रीस्ट द्वारा किए हमले में रिंग जनरल की हालत काफी खराब हो गई।इस ब्रॉल से पहले दिए प्रोमो में डेमियन प्रीस्ट ने यह कहा था कि गुंथर पहले जैसे डॉमिनेंट नहीं रहे। रिंग जनरल का बार-बार ब्रॉल में कमजोर पड़ना प्रीस्ट की बातों को सही साबित करता है। यही कारण है कि संभावना है कि डेमियन Survivor Series में होने वाले मैच के दौरान भी गुंथर पर हावी पड़कर उनसे वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीत सकते हैं।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस और सीएम पंक मनमुटाव खत्म कर पाएंगे? View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते सीएम पंक वापसी करके रोमन रेंस की WarGames टीम के 5वें मेंबर बने थे। हालांकि, रोमन इससे बिल्कुल भी खुश नहीं थे। Raw में बैकस्टेज हुए ब्लडलाइन के सैगमेंट के दौरान पता चला कि ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते रेंस और पंक के बीच बातचीत होने वाली है।देखा जाए तो रोमन रेंस और सीएम पंक एक-दूसरे को कुछ खास पसंद नहीं करते हैं। हालांकि, SmackDown में इन दोनों सुपरस्टार्स की बातचीत के दौरान पॉल हेमन भी मौजूद रह सकते हैं। इस दौरान हेमन पूरी कोशिश कर सकते हैं कि मेंस WarGames मैच से पहले रोमन और पंक के बीच मनमुटाव पूरी तरह खत्म हो जाए।