WWE Raw Surprises Can Happen: WWE Raw का इस हफ्ते Bash In Berlin से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए पहले ही कुछ बेहतरीन मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया गया है। संभव है कि कंपनी बैश इन बर्लिन (Bash In Berlin) को हाइप करने के लिए रेड ब्रांड में कुछ सरप्राइज भी बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में अंकल हाउडी एक मिनट से भी कम समय में चैड गेबल को हरा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postअंकल हाउडी काफी लंबे समय से चैड गेबल के साथ राइवलरी का हिस्सा हैं। अब इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरकार सिंगल्स मुकाबला होने वाला है। बता दें, यह पहला मौका है जब हाउडी टीवी पर मैच लड़ने वाले हैं।चैड गेबल बेहतरीन रेसलर हैं और उनके मैच में खतरनाक सुपरस्टार को कड़ी टक्कर देने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, कंपनी अंकल हाउडी को सुपरनैचुरल कैरेक्टर के रूप में बुक कर रही है। इस वजह से संभव है कि WWE हाउडी को ताकतवर दिखाने के लिए उन्हें गेबल को एक मिनट से भी कम समय में हराने के लिए बुक कर सकती है।4- WWE Raw में मिक्स्ड टैग टीम मैच में स्टिपुलेशन जोड़ी जा सकती है View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली को Bash In Berlin में डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन का मिक्स्ड टैग टीम मैच में सामना करना है। याद दिला दें, डेमियन और रिया पर पिछले हफ्ते Raw में जजमेंट डे द्वारा खतरनाक हमला किया गया था। अब इस हफ्ते रेड ब्रांड में प्रीस्ट और रिप्ली के हेल्थ पर अपडेट दिया जाने वाला है।देखा जाए तो मौजूदा समय में यह राइवलरी काफी हिंसक मोड़ ले चुकी है। यह बात तो पक्की है कि Bash In Berlin में होने वाले मैच में दोनों टीमें एक-दूसरे का बुरा हाल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। कंपनी चीज़ का ध्यान रखते हुए इस हफ्ते Raw में डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली vs डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन मैच में स्टिपुलेशन (शर्त) जोड़ सकती है।3- WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉन्सन रीड मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन्सन रीड को इस हफ्ते Raw में सिंगल्स मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करना है। ब्रॉन्सन पिछले कुछ हफ्तों से उनके रास्ते में आने वाले रेसलर्स का बुरा हाल करते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि, स्ट्रोमैन काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और रीड का मैच में उनका सामना करना आसान नहीं होगा।संभव यह भी है कि मॉन्स्टर अमंग मैन मैच में 150 किलो के रेसलर पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। इससे तंग आकर ब्रॉन्सन रीड मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन पर किसी हथियार से हमला करके इसका DQ के जरिए अंत करा सकते हैं। यही नहीं, ब्रॉन्सन मैच के बाद भी ब्रॉन पर हथियार से हमला करना जारी रखकर उनका बुरा हाल कर सकते हैं।2- WWE Raw में इम्पीरियम द्वारा रैंडी ऑर्टन पर खतरनाक हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन को Bash In Berlin में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। रैंडी अभी तक इस राइवलरी के दौरान रिंग जनरल पर हावी रहे हैं। ऑर्टन ने पिछले हफ्ते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के साथी लुडविग काइजर को हराया भी था।अगर एपेक्स प्रिडेटर Bash In Berlin में पूरी तरह फिट होकर उतरते हैं तो उनके नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। देखा जाए तो गुंथर ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे। यही कारण है कि रिंग जनरल इस हफ्ते Raw में लुडविग के साथ मिलकर रैंडी ऑर्टन पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें चोटिल करने की कोशिश कर सकते हैं।1- WWE Raw में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर एक-दूसरे पर स्ट्रैप से जबरदस्त हमला करते हुए दिखाई दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक का Bash In Berlin में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ स्ट्रैप मैच होना है। पंक और मैकइंटायर ने इस राइवलरी के दौरान एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। ये दोनों सुपरस्टार्स अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले मैच से पहले बढ़त बनाना चाहेंगे।यही कारण है कि ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक इस हफ्ते Raw में स्ट्रैप के साथ नज़र आ सकते हैं। इसके बाद ये दोनों एक-दूसरे पर स्ट्रैप से जबरदस्त हमला करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस स्थिति में ड्रू और पंक के Bash In Berlin में होने वाले स्ट्रैप मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ जाएगा।