WWE Raw Surprises Can Happen: WWE Raw का इस हफ्ते Bad Blood से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए कुछ जबरदस्त मुकाबले बुक कर दिए गए हैं। इसके अलावा शो में सीएम पंक (CM Punk) और ड्रू मैकइंटायर का फेस-ऑफ भी होना है। संभव है कि WWE Bad Blood को लेकर हाइप क्रिएट करने के लिए शो में कुछ सरप्राइज बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में कोफी किंग्सटन के कारण जे़वियर वुड्स की हार हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postज़ेवियर वुड्स और रे मिस्टीरियो के बीच पिछले हफ्ते Raw में बहस हुई थी। अब इस हफ्ते रेड ब्रांड में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। इस मुकाबले के दौरान ज़ेवियर के कॉर्नर में कोफी किंग्सटन मौजूद रह सकते हैं।बता दें, वुड्स मौजूदा समय में कोफी से काफी नाराज हैं। संभव है कि मैच के दौरान ज़ेवियर वुड्स की किंग्सटन के साथ किसी चीज़ को लेकर बहस हो सकती है। वहीं, रे मिस्टीरियो इस चीज़ का फायदा उठाकर वुड्स को हरा सकते हैं। इस स्थिति में ज़ेवियर का कोफी पर गुस्सा फूट सकता है।4- WWE Raw में ज़े उसो पर ब्रॉन ब्रेकर द्वारा अटैक हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postजे उसो ने पिछले हफ्ते Raw के मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप जीत ली थी। यह बात तो पक्की है कि ब्रॉन इस हार का बदला लिए बिना जे का पीछा नहीं छोड़ेंगे। बता दें, यह पहला मौका है जब पूर्व ब्लडलाइन मेंबर ने WWE में कोई सिंगल्स टाइटल जीता है।यही कारण है कि मेन इवेंट जे इस हफ्ते रेड ब्रांड में अपनी आईसी चैंपियनशिप जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। संभव है कि इसी दौरान ब्रॉन ब्रेकर वहां आकर जे उसो पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें चारों खाने चित्त कर सकते हैं। यही नहीं, ब्रॉन अपने दुश्मन से आईसी चैंपियनशिप रीमैच की भी मांग कर सकते हैं।3- एडम पीयर्स WWE Raw में सैमी ज़ेन को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देने का ऐलान कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postगुंथर कई हफ्तों से WWE Raw में सैमी ज़ेन को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देने से इंकार करते हुए आए हैं। देखा जाए तो रिंग जनरल को मौजूदा समय में कोई दूसरा प्रतिद्वंदी भी नहीं मिला है। एडम पीयर्स को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की यह हरकत शायद ही पसंद आई होगी।एडम बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि गुंथर आने वाले समय में भी अपना टाइटल डिफेंड करने से इंकार करते रहें। यही कारण है कि पीयर्स इस हफ्ते Raw में सैमी ज़ेन को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देने का ऐलान कर सकते हैं। संभव है कि इसके बाद रिंग जनरल उनकी मर्जी के बिना टाइटल मैच का ऐलान करने को लेकर एडम पीयर्स से बहस करते हुए दिखाई दे सकते हैं।2- WWE Raw में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर दोनों ब्रॉल के दौरान लहूलुहान हो सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Bad Blood में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच हैल इन ए सैल मैच देखने को मिलने वाला है। इस मुकाबले से पहले इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स का आखिरी बार फेस-ऑफ होने वाला है। देखा जाए तो पंक और ड्रू मौजूदा समय में एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन चुके हैं।यही कारण है कि संभावना है कि फेस-ऑफ होने की स्थिति में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर अटैक करके ब्रॉल की शुरूआत कर सकते हैं। यही नहीं, इस ब्रॉल के दौरान सीएम और मैकइंटायर एक-दूसरे पर हथियार से भी वार कर सकते हैं। इस स्थिति में ये दोनों ही सुपरस्टार्स लहूलुहान हो सकते हैं।1- WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉन्सन रीड मैच के दौरान रिंग टूट सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE में काफी समय से ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। अब इस हफ्ते Raw के लिए ब्रॉन और ब्रॉन्सन के बीच लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच बुक कर दिया गया है। इस मुकाबले के काफी खतरनाक होने की उम्मीद की जा रही है।यह बात तो पक्की है कि स्ट्रोमैन और रीड मैच के दौरान एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यही नहीं, इस मुकाबले के दौरान इन दोनों में से कोई अपने प्रतिद्वंदी को रिंग में सुपरप्लेक्स दे सकता है। संभव है कि इस स्थिति में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड के वजन की वजह से रिंग टूट सकती है।