Raw Things Subtly Told: WWE Crown Jewel के बाद हुए Raw के एपिसोड का भी सऊदी अरब में ही आयोजन कराया गया। रॉ (Raw) में इस हफ्ते कुछ बड़े मैच देखने को मिले। इसके अलावा ब्लडलाइन का खास सैगमेंट भी बुक किया गया। वहीं, मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को मॉन्स्टर के कारण बड़ी हार का सामना करना पड़ा। साथ ही, रेड ब्रांड में भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- WWE के पास Raw में न्यू डे के लिए शायद नया प्लान नहीं है View this post on Instagram Instagram Postन्यू डे मेंबर्स कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स के बीच काफी लंबे समय से ब्रेकअप टीज़ किया जा रहा है। कोफी और ज़ेवियर रिश्ते खराब होने के बावजूद साथ काम कर रहे हैं। इस हफ्ते Raw में भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बहस देखने को मिली।यही नहीं, तालमेल में कमी होने की वजह से न्यू डे को इस हफ्ते Raw में वॉर रेडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ऐसा लग रहा है कि WWE के पास इस टीम को लेकर नया प्लान नहीं है। शायद यही कारण है कि कंपनी न्यू डे में ब्रेकअप टीज़ करने के अलावा इसकी कहानी में कुछ नया नहीं कर रही है।4- WWE Raw में लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ करेंगी बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल की बादशाहत का अंत? View this post on Instagram Instagram Postबियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल ने Crown Jewel में फैटल 4 वे मैच में अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप सफलतापूर्वक रिटेन की थी। इस हफ्ते Raw में बियांका-जेड की विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ झड़प देखने को मिली। यही नहीं, हील स्टार्स ने ब्लेयर-कार्गिल के विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ इस हफ्ते Raw में बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने को तैयार नहीं हुईं। हालांकि, आने वाले समय में इन दोनों टीमों के बीच आखिरकार टाइटल मैच हो सकता है। लिव-राकेल इस संभावित मुकाबले में बियांका-जेड को हराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियन के रूप में उनकी बादशाहत का अंत कर सकती हैं।3- WWE Survivor Series 2024 में होगा सैथ रॉलिंस vs ब्रॉन्सन रीड रीमैच? View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने Crown Jewel 2024 में ब्रॉन्सन रीड को हराया था। वहीं, सैथ इस हफ्ते Raw में फैटल 4 वे मैच जीतकर गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबले में जगह बनाना चाहते थे। हालांकि, ब्रॉन्सन ने मैच के दौरान रॉलिंस पर अटैक करके उनका सपना चकनाचूर कर दिया।इस चीज के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी आगे बढ़ चुकी है। अब ऐसा लग रहा है कि WWE सैथ रॉलिंस vs ब्रॉन्सन रीड रीमैच को Survivor Series के लिए बुक कर सकती है। संभव है कि इस बार सैथ और ब्रॉन्सन के बीच कोई स्टिपुलेशन मुकाबला देखने को मिल सकता है।2- गुंथर का WWE में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करना आसान नहीं होगा View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर के लिए फैटल 4 वे मैच हुआ। इस मुकाबले के दौरान डेमियन प्रीस्ट पर भी ब्रॉन्सन रीड का हमला हुआ था। इसके बावजूद डेमियन यह मैच जीतकर गुंथर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर बन गए।बता दें, गुंथर ने SummerSlam में फिन बैलर की मदद से डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। डेमियन एक ऐसे स्टार हैं जिन्हें सीधे तौर पर हराना काफी मुश्किल काम है और वो रिंग जनरल के टक्कर के प्रतिद्वंदी हैं। यही कारण है कि यह बात तो पक्की है कि गुंथर को प्रीस्ट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करते वक्त दिक्कत आने वाली है।1- WWE SmackDown में सैमी ज़ेन और रोमन रेंस का आखिरकार होगा रीयूनियन? View this post on Instagram Instagram Postद उसोज़ WWE में रोमन रेंस के साथ आ चुके हैं। अब सभी को सैमी ज़ेन के रोमन के साथ रीयूनियन का इंतजार है। सैमी Crown Jewel में जे उसो को सोलो सिकोआ के ग्रुप से बचाने आए थे। हालांकि, इस दौरान उन्होंने रोमन रेंस पर गलती से हमला कर दिया था।द उसोज़ ने Raw में इस चीज़ को लेकर सैमी ज़ेन से सवाल किया। साथ ही, जे उसो ने सैमी को SmackDown में आकर रोमन रेंस से बात करने को कहा। देखा जाए तो ज़ेन ने रोमन पर जानबूझकर हमला नहीं किया था और वो ब्लू ब्रांड में आकर उन्हें इस चीज़ का विश्वास दिला सकते हैं। इसके बाद आखिरकार सैमी ज़ेन और रेंस का रीयूनियन देखने को मिल सकता है।