Jeff Jarrett: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले हफ्ते के एपिसोड में कंपनी द्वारा बड़ी घोषणा की गई थी। दरअसल, द उसोज (The Usos) और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (The Street Profits) के बीच SummerSlam में होने वाले अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जैफ जैरेट (Jeff Jarrett) स्पेशल गेस्ट रेफरी होंगे।भले ही जैरेट रेसलिंग दिग्गज हैं लेकिन उन्हें इस मैच का हिस्सा बनाने को लेकर कई फैंस ने सवाल खड़े किए हैं। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में जैफ के SummerSlam इवेंट में शामिल होने का कारण बताया गया है। Wrestling Observer Radio में डेव मेल्टजर ने बताया कि क्यों जैफ जैरेट को SummerSlam में जोड़ा गया है। उन्होंने कहा,"डील नैशविल के कारण है और यहां के बड़े क्राउड के लिए है। आप जानते हैं कि जैरेट और उनका परिवार 55 साल से नैशविल में रह रहा है। मैं नैशविल में बड़े क्राउड को देख सकता हूँ, जिसका प्रमोशन खुद जैरेट कर सकते हैं। उन्हें अभी बहुत सारी टिकट्स सेल करनी हैं। यह मैं अच्छे से जानता हूं। मुझे यह नहीं पता कि यह एक बार की डील है या वो कंपनी में अब लगातार दिखेंगे। मुझे सबसे ज्यादा आश्चर्य तब हुआ, जब उनके नाम की घोषणा की गई और वो कहीं नहीं दिखे।" WWE@WWE.@RealJeffJarrett will be the Special Guest Referee for The @WWEUsos’ Unified WWE Tag Team Title Rematch against The #StreetProfits at #SummerSlam. #SmackDown975149.@RealJeffJarrett will be the Special Guest Referee for The @WWEUsos’ Unified WWE Tag Team Title Rematch against The #StreetProfits at #SummerSlam. #SmackDown https://t.co/Brp7gNCao0SummerSlam में जैफ जैरेट के शामिल हो जाने के बाद द उसोज और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच होने वाला मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।WWE SummerSlam में स्पेशल रेफरी बनने के बाद आया जैफ जैरेट का रिएक्शनSummerSlam 2022 में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाले इस मुकाबले पर सभी नजरें रहेंगी। चैंपियनशिप मैच में स्पेशल रेफरी बनने की घोषणा होने के बाद जैफ जैरेट का रिएक्शन सामने आया है। पूर्व चैंपियन ने ट्विटर में अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा,"चलो इसे करते हैं ! सभी इसके लिए तैयार हो जाएं।"Jeff Jarrett@RealJeffJarrettLet’s do this! @WWE Get ready @WWEUsos and @AngeloDawkins n @MontezFordWWE !#SummerSlam #SmackDown #WWERaw twitter.com/wwe/status/154…WWE@WWE.@RealJeffJarrett will be the Special Guest Referee for The @WWEUsos’ Unified WWE Tag Team Title Rematch against The #StreetProfits at #SummerSlam. #SmackDown46584.@RealJeffJarrett will be the Special Guest Referee for The @WWEUsos’ Unified WWE Tag Team Title Rematch against The #StreetProfits at #SummerSlam. #SmackDown https://t.co/Brp7gNCao0Let’s do this! @WWE Get ready @WWEUsos and @AngeloDawkins n @MontezFordWWE !#SummerSlam #SmackDown #WWERaw twitter.com/wwe/status/154…बता दें कि मई 2022 से जैरेट कंपनी में लाइव इवेंट्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम कर रहे हैं। अब देखना होगा कि वो SummerSlam 2022 में किस प्रकार की छाप छोड़ते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।