WWE Saturday Night's Main Event के बाद Cody Rhodes पर क्यों हुआ जानलेवा हमला? सामने आई असली वजह

WWE
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स के ऊपर हुआ था अटैक (Photo: WWE.com)

Reason Why Kevin Owens Attacked Cody Rhodes: WWE Saturday Night's Main Event खत्म हो गया लेकिन शो ऑफ-एयर होने के बाद जो हुआ वो चर्चा का विषय बना हुआ है। मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने केविन ओवेंस को हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की। हार के बाद केविन का गुस्सा इतना बढ़ गया था कि उन्होंने कोडी के ऊपर जानलेवा अटैक कर दिया। कोडी को स्ट्रेचर के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। खैर अब एक रिपोर्ट में ओवेंस द्वारा रोड्स के ऊपर हमला करने की असली वजह सामने आ गई है।

Ad

Saturday Night's Main Event के बाद भी कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच जंग जारी है। केविन का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों ने मेन इवेंट में फैंस को बढ़िया मैच दिया। जीत के लिए सारी हदें पार कीं। कोडी को केविन ने तगड़ी चुनौती दी। कई बार तो लगा कि केविन नए चैंपियन बन जाएंगे लेकिन मौका हाथ से निकल गया। किसी ने सोचा नहीं था कि शो ऑ-एयर होने के बाद भी कोडी के ऊपर केविन हमला करेंगे। मामला इतना गरम हो गया था कि ट्रिपल एच को भी बाहर आना पड़ा। उनकी केविन ओवेंस के साथ झड़प हुई। ये देखकर सभी चौंक गए थे।

Ad

WWE ने पिछले शुक्रवार को डबल SmackDown टेपिंग आयोजित की क्योंकि सुपरस्टार्स आगामी Raw के बाद छुट्टी पर चले जाएंगे। Fightful Select के अनुसार कोडी और केविन अपने Saturday Night's Main Event मैच के रिजल्ट को खराब करने के डर से SmackDown क्राउड के सामने कुछ भी फिल्माने में असमर्थ थे। इस वजह से ही मामले को Saturday Night's Main Event शो ऑफ-एयर होने के बाद आगे बढ़ाया गया।

WWE SmackDown में केविन ओवेंस दे सकते हैं बैकस्टेज प्रोमो

लॉकर रूम से भी ये खबर है कि WWE Saturday Night's Main Event में रोड्स पर ओवेंस का मैच के बाद का अटैक इस हफ्ते के टीवी शो के बीच के गैप को भरने में मदद करने के लिए किया गया था। कहा जा रहा है कि आगामी ब्लू ब्रांड के शो में केविन के बैकस्टेज प्रोमो को प्रसारित करने का प्लान है। हालांकि, कोडी को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications