Cody Rhodes: WWE Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को लेकर बड़ा ऐलान किया गया। 28 जनवरी को होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच में वो एंट्री करेंगे। कुछ फैंस रोड्स को लेकर हुए ऐलान से खुश नहींं हुए। कुछ फैंस का कहना है कि कंपनी को ये चीज सरप्राइज रखनी चाहिए था।WWE सुपरस्टार Cody Rhodes को लेकर रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आईमेंस रॉयल रंबल मैच में कोडी रोड्स एंट्री करेंगे ये बात तो तय थी। हालांकि ये किसी को नहीं पता था कि पहले ही उनकी एंट्री का ऐलान कर दिया जाएगा। WrestleVotes की रिपोर्ट में इसके दो कारण बताए गए है। पहला कारण था कि सभी को पता है कोडी रंबल मैच में जरूर आएंगे। दूसरा कारण था कि कंपनी ने कुछ बड़े सरप्राइज लाइनअप पहले से किए हुए हैं।WrestleVotes@WrestleVotesAsked a source the reasoning behind Cody’s Rumble return being announced as opposed to a surprise...Source said it’s twofold, one being that nearly everyone expected it to happen already & two, source states they are “more than pleased” w/ the other surprises that are lined up.1506190शायद इन दोनों कारणों की वजह से ही कंपनी ने कोडी रोड्स की वापसी को छिपाकर नहीं रखा। वैसे ये बात भी कही जा रही है कि इस बार फैंस को कुछ बड़े सरप्राइज देखने को मिलेंगे। द रॉक मेंस रंबल मैच में एंट्री कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर फैंस को मजा आएगा। मेंस रंबल मैच के लिए अभी तक ज्यादा नामों का ऐलान नहीं हुआ। इसका मतलब साफ है कि इस बार प्लानिंग कुछ और है।कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मेंस रंबल मैच के विजेता इस बार कोडी रोड्स होंगे। वो ये मैच जीतकर WrestleMania 39 में रोमन रेंस को चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। देखा जाए तो अभी तक कोई भी चीज कंफर्म नहीं हुई है। ट्रिपल एच के राज में पहली बार इस इवेंट का आयोजन होगा। अभी तक इस शो को बहुत हाइप किया गया है। ट्रिपल एच जरूर इस शो को हिट बनाना चाहेंगे। अब विंस मैकमैहन की वापसी भी हो गई है। पिछले साल उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इस वजह से कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आने वाले कुछ दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहेंगे। कंपनी द्वारा बड़े ऐलान किए जा सकते हैं।Cody Rhodes@CodyRhodesI didn’t interact much with him, but upon meeting Jay I instantly understood something about him…his family was his everything. All the love in the world to them this evening.245371561WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।