Survivor Series 2023: WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे ही फैंस का उत्साह इवेंट के लिए बढ़ता जा रहा है। कंपनी ने निश्चित तौर पर शो के लिए कुछ बड़े प्लान्स बना लिए हैं, जिसमें कुछ पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस की वापसी की चर्चा ज़ोरों पर हैं। अब इस कड़ी में एक और नया नाम डॉल्फ ज़िगलर (Dolph Ziggler) का जुड़ गया है। हाल ही में उन्होंने इवेंट से जुड़ा एक पोस्ट फैंस के साथ शेयर किया है।डॉल्फ ज़िगलर कंपनी के इतिहास के सबसे टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने अपने 19 साल के WWE करियर में कंपनी के लगभग सभी मुकामों को छुआ है। लगभग दो महीने पहले डॉल्फ को उनके कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ कर दिया गया था। निश्चित ही सभी फैंस के लिए यह बहुत ही चौंकाने वाला मोमेंट था।हाल ही में कंपनी से निकाले गए पूर्व वर्ल्ड चैंपियन डॉल्फ ज़िगलर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दिलचस्प पोस्ट फैंस के लिए शेयर किया था। उन्होंने साल 2014 में SmackDown में केन के खिलाफ हुए स्टील केज मैच की एक फोटो को शेयर किया है, जिसमें वो स्टील केज से बाहर आने का प्रयास करते हुए दिख रहे हैं। मैच में डॉल्फ की जीत हुई थी।आप यह स्क्रीनशॉट और मैच का वीडियो यहां देख सकते हैं:डॉल्फ ज़िगलर की स्टोरी का स्क्रीनशॉटWWE ने हाल ही में Survivor Series 2023 के लिए मेंस WarGames मैच का ऐलान कर दिया है। सैमी ज़ेन, सैथ रॉलिंस, जे उसो और कोडी रोड्स का सामना जजमेंट डे से होने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों टीम्स में 5-5 स्टार्स होंगे। यह संभव है कि डॉल्फ ज़िगलर कंपनी में चौंकाने वाली वापसी कर किसी टीम का हिस्सा बने।WWE Survivor Series 2023 से पहले शिकागो में मौजूद होंगे Dolph ZigglerSurvivor Series 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट 25 नवंबर को शिकागो में होगा। पूर्व यूएस चैंपियन डॉल्फ ज़िगलर कंपनी से रिलीज के बाद से अपने भाई रेयान नेमिथ के साथ कॉमेडी में हाथ आजमा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 24 नवंबर को शिकागो में अपने शो की पुष्टि कर दी थी। अब देखना होगा की शो ऑफ फिर से कंपनी में वापसी करते हैं, या नहीं। View this post on Instagram Instagram Post