डीन एम्ब्रोज़ को WWE से विदाई देने के लिए कंपनी ने एक स्पेशल इवेंट The Shield’s Final Chapter का आयोजन किया, जिसमें रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने आखिरी बार WWE में एक साथ मैच लड़ा। डीन के जाने से लोग दुखी हैं और उन्हें धन्यवाद कह रहे हैं और इसी कड़ी में डीन की पत्नी रैने यंग का नाम भी जुड़ गया है।डीन के आखिरी मुकाबले के लिए रैने ने पूरी तैयारी की थी। रैने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह जींस जैकेट पहने नजर आ रही हैं। उस जैकेट के पीछ एम्ब्रोज़ की फोटो बनी हुई है और उनका निकनेम द लूनाटिक फ्रिंज भी लिखा हुआ है। फोटो के कैप्शन में रैने ने लिखा है #ThankYouAmbrose View this post on Instagram #ThankYouAmbrose 👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻 The Shield’s Final Chapter A post shared by Renee Paquette (@reneeyoungwwe) on Apr 21, 2019 at 5:57pm PDTअपने आखिरी मैच में द शील्ड ने ड्रू मैकइंटायर, बैरन कॉर्बिन और ब़ॉबी लैश्ले का सामना किया, जिसमें जीत हासिल करके शील्ड ब्रदर्स ने एम्ब्रोज़ को शानदार विदाई दी। सबसे पहले मैच की शुरुआत बैरन कॉर्बिन और सैथ रॉलिंस ने की। और उन्होंने आखिरी में बैरन कॉर्बिन को पिन कर जीत भी दर्ज की।ये भी पढ़ें: The Shield’s Final Chapter रिजल्ट्स: 21 अप्रैल, 2019Justice has been served.#ShieldsFinalChapter @WWERomanReigns @WWERollins @TheDeanAmbrose pic.twitter.com/FTKDd1HTYp— WWE (@WWE) April 22, 2019खास बात ये रही कि रैने यंग इस इवेंट के लिए कमेंट्री टेबल पर मौजूद थीं। पत्नी होने के नाते उन्हें डीन एम्ब्रोज़ के भविष्य और WWE से जाने के फैसले के बारे में पूरी तरह से जानकारी है। रैने यंग WWE रॉ में कोरी ग्रेव्स और माइकल कोल के साथ कमेंट्री की जिम्मेदारी संभालती हैं। रैने WWE इतिहास की पहली महिला हैं जो रॉ के लिए हर हफ्ते कमेंट्री करती हैं। हम उम्मीद करते हैं कि डीन के WWE से जाने के बाद रैने यंग के करियर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं