आज WWE फैंस को एक तगड़ा झटका लगा, जब WWE ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि 'द शील्ड' के पूर्व सदस्य डीन एम्ब्रोज़ कंपनी के साथ अपना करार आगे नहीं बढ़ाएंगे।इस बात की अफवाहें काफी पहले आना शुरू हो गयी थी कि डीन एम्ब्रोज़ जल्द ही कंपनी का साथ छोड़ सकते हैं। कहा जा रहा है कि डीन एम्ब्रोज़ WWE में अपने कैरेक्टर और क्रिएटिव टीम से खुश नहीं है। यही वजह है कि पिछले कुछ हफ्तों से डीन को टीवी पर ज्यादा समय नहीं दिया जा रहा है।रॉयल रंबल मैच में भी डीन एम्ब्रोज़ जल्द एलिमिनेट हो गए थे। वहीं अगले दिन मंडे नाइट रॉ में जब एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच के बाद WWE यूनिवर्स से कुछ कहने बैठे तो नाया जैक्स के म्यूजिक से उसे बीच मे काट दिया गया। डीन एम्ब्रोज़ द्वारा कंपनी छोड़ने की खबर के बाद रैसलिंग जगत और फैंस की प्रतिक्रिया मिल रही है। इसमें डीन एम्ब्रोज़ की पत्नी, रैने यंग ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर डीन की तस्वीर अपलोड करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। View this post on Instagram This guy. The world is yours, my love. ❤️ no guts no glory. A post shared by Renee Paquette (@reneeyoungwwe) on Jan 29, 2019 at 2:51pm PSTरैने यंग ने इंस्टाग्राम द्वारा डीन एम्ब्रोज़ के लिए ढेरों विकल्प खुले रहने की बात कही। डीन एम्ब्रोज़ द्वारा WWE छोड़ने की खबर पर रैने की तरफ से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आई।डीन एम्ब्रोज़ का WWE के साथ करार अप्रैल में खत्म हो रहा है और उसके बाद वो अपने करार को आगे नहीं बढ़ाएंगे। रैसलमेनिया 35 में एम्ब्रोज़ अपना आखिरी मैच लड़ते दिखेंगे। डीन एम्ब्रोज़ का फेस रूप समय के साथ फीका पड़ने लगा था और फिर 2018 में उनका हील टर्न लाजवाब था। जिस दिन रोमन रेंस ने दुनिया के सामने अपने ल्यूकीमिया बीमारी का खुलासा किया, उस दिन डीन एम्ब्रोज़ ने अपने शील्ड भाई सैथ रॉलिंस पर टर्न किया और सभी को एक जोरदार झटका दिया। लेकिन इस हील टर्न के बावजूद डीन एम्ब्रोज़ कंपनी के टॉप तक नहीं पहुंच सके। अपनी मौजूदा स्तिथि से नाखुश डीन एम्ब्रोज़ कंपनी छोड़ने का मन बना चुके हैं।Get WWE News in Hindi here