Rey Mysterio Makes Huge Record Raw Match: WWE Hall of Famer रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में काफी बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने बतौर Hall of Famer सबसे ज्यादा मैच लड़ने का रिकॉर्ड तोड़ा है। वो हालिया Raw में एक मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा बनते हुए नज़र आए थे लेकिन उन्हें बेटे की टीम के खिलाफ करारी हार मिली।WWE Raw के एपिसोड में रे मिस्टीरियो मेन इवेंट का हिस्सा बने थे। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है और 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। वो Hall of Famer बनने के बाद सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। उन्होंने यह बड़ा कारनामा करते हुए जैरी लॉलर को पीछे छोड़ दिया है।जैरी लॉलर को 2007 के दौरान Hall of Fame में शामिल किया गया था। इसके बाद वो 32 मैचों का हिस्सा बने। उनका WWE में आखिरी मैच जनवरी 2012 में आया था। अब Raw में मिक्स्ड टैग टीम मैच का हिस्सा बनने के बाद रे मिस्टीरियो उनसे आगे निकल गए हैं। वो Hall of Fame में शामिल होने के बाद 33वें मैच का हिस्सा बने, जो खुद में एक शानदार चीज़ है। ऐसा लग रहा है कि उनका यह रिकॉर्ड समय के साथ और बेहतर होता जाएगा।WWE Raw के एपिसोड में रे मिस्टीरियो को मिली बहुत बड़ी हारWWE Raw के मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो और ज़ेलिना वेगा ने डॉमिनिक मिस्टीरियो और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन का सामना मिक्स्ड टैग टीम मैच में किया था। यह मुकाबला काफी जबरदस्त रहा और अंत में लिव मॉर्गन ने रे मिस्टीरियो को धराशाई करने में अहम किरदार निभाया। इस चीज़ का फायदा डॉमिनिक को मिला और उन्होंने अपने पिता पर फ्रॉग स्प्लैश लगाकर पिन करते हुए जीत हासिल की।डॉमिनिक और लिव मॉर्गन ने जीत को सेलिब्रेट किया। उनके बीच एक रोमांटिक एंगल देखने को मिला लेकिन अचानक रिया रिप्ली की वापसी हो गई। पूर्व विमेंस वर्ल्ड चैंपियन को देखकर लिव भाग गईं। रिप्ली रिंग में आईं और वो डॉमिनिक से निराश थीं। बाद में वो चली गईं और डॉमिनिक उन्हें मनाने की कोशिश करते हुए नज़र आए। यह पहला मौका रहा, जब डॉमिनिक अपने पिता को पिन करके कोई मैच जीतने में सफल हुए। View this post on Instagram Instagram Post