WWE Extreme Rules में दिग्गज का बुरा हाल करने के बाद पूर्व चैंपियन ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

WWE Extreme Rules में बेथ फीनिक्स पर खतरनाक हमला हुआ
WWE Extreme Rules में बेथ फीनिक्स पर खतरनाक हमला हुआ

Rhea Ripley: WWE Extreme Rules में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने स्टील चेयर की मदद से बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था। बेथ पर खतरनाक हमला करने के बाद अब रिया रिप्ली ने ट्विटर के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है। बता दें, रिया रिप्ली ने बेथ फीनिक्स पर हमला करने का जिम्मेदार ऐज (Edge) को ठहराया है। रिया रिप्ली ने बेथ फीनिक्स पर किए खतरनाक हमले के बाद ट्वीट करते हुए लिखा-

Ad
"ऐज आपने ही हमें सिखाया था कि खुद को रोककर नहीं रखना चाहिए।"
Ad

देखा जाए तो जजमेंट डे जॉइन करने के बाद रिया रिप्ली के कैरेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जजमेंट डे जॉइन करने के बाद रिया रिप्ली अपने सबसे खतरनाक रूप में आ चुकी हैं और यह फैक्शन जॉइन करने के बाद से ही रिया कई मेल सुपरस्टार्स पर हमला करते हुए दिखाई दे चुकी हैं।

WWE Extreme Rules 2022 में ऐज vs फिन बैलर आई क्विट मैच में क्या देखने को मिला?

Ad

WWE Extreme Rules में ऐज vs फिन बैलर आई क्विट मैच 30 मिनट लंबा चला था और इस मैच के दौरान कुछ बेहतरीन स्पॉट्स और मोमेंट्स देखने को मिले थे। इस मैच के दौरान जजमेंट डे का काफी दखल देखने को मिला था और इस चीज़ ने बेथ फीनिक्स को अपने पति ऐज का सपोर्ट करने के लिए रिंग में आने पर मजबूर कर दिया था।

हालांकि, बेथ फीनिक्स का रिंग में आना ऐज को भारी पड़ गया और बता दें, बेथ को रिया रिप्ली के हमले से बचाने के लिए ऐज को मजबूरन आई क्विट बोलना पड़ा था। हालांकि, ऐज के आई क्विट बोलने के बावजूद भी रिया रिप्ली ने बेथ फीनिक्स पर हमला कर दिया था। इस खतरनाक हमले के बाद जल्द ही WWE की मेडिकल टीम बेथ फीनिक्स को चेक करने वहां आ गई।

बेथ फीनिक्स पर इस हमले के जरिए ऐज और जजमेंट डे के बीच स्टोरीलाइन जारी रखी गई है। ऐसा लग रहा है कि ऐज जल्द ही जजमेंट डे से बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं और बेथ फीनिक्स भी रिया रिप्ली को सबक सिखाना चाहेंगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications