WWE स्टार की Roman Reigns से ऑटोग्राफ मांगने की 11 साल पुरानी तस्वीर वायरल, तोड़ी चुप्पी

WWE, Roman Reigns, Rhea Ripley,
रोमन रेंस को अधिकतर WWE सुपरस्टार्स काफी पसंद करते हैं (Photo: WWE.com)

Rhea Ripley Breaks Silence On Old Picture With Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) मौजूदा समय में WWE के सबसे लोकप्रिय बेबीफेस सुपरस्टार्स में शामिल हैं। बता दें, रिया ने 11 साल पहले एक फैन के रूप में रोमन से उनका ऑटोग्राफ मांगा था। इस चीज की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। अब रिप्ली ने रेंस के साथ अपनी पुरानी तस्वीर को लेकर चुप्पी तोड़ी है। बता दें, रिया रिप्ली ने करीब एक दशक पहले प्रोफेशल रेसलिंग में करियर की शुरूआत की थी और उन्होंने बाद में WWE जॉइन किया था।

Ad

रिया प्रोफेशनल रेसलर बनने से पहले आम लोगों की तरह WWE फैन थीं। मौजूदा समय में साल 2013 की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है जिसमें युवा रिप्ली, रोमन रेंस के साथ दिखाई दे रही हैं। यह तस्वीर मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया के एयरपोर्ट की है जहां रिया रिप्ली, रोमन रेंस से ऑटोग्राफ लेने के लिए मौजूद थीं। एक फैन ने यह पिक्चर X पर पोस्ट की थी। जल्द ही, रिया रिप्ली ने इस पोस्ट को नोटिस किया और उन्होंने 'ओ माई गॉड' कहते हुए हैरानी जाहिर की।

आप रिया रिप्ली का जवाब और फैन का पोस्ट नीचे देख सकते हैं:

Ad

Ad

रिया रिप्ली और रोमन रेंस ने WWE Survivor Series 2024 में अपने-अपने WarGames मैच जीते थे

रोमन रेंस ने WWE SummerSlam में वापसी के बाद सोलो सिकोआ के नए ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी। वहीं, रिया रिप्ली ने कई हफ्ते पहले Raw में इंजरी से वापसी के बाद लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ दुश्मनी जारी रखी थी। रोमन Survivor Series 2024 में सीएम पंक, सैमी ज़ेन और द उसोज़ के साथ मिलकर मेंस WarGames मैच में नए ब्लडलाइन और ब्रॉन्सन रीड का सामना करते हुए दिखाई दिए थे।

वहीं, रिया रिप्ली ने बियांका ब्लेयर, बेली, इयो स्काई और नेओमी के साथ मिलकर विमेंस WarGames मैच में लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, नाया जैक्स, टिफनी स्ट्रैटन और कैंडिस लेरे से मुकाबला किया। रेंस और रिया दोनों ने अपने-अपने WarGames मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर टीम को जीत दिलाई। रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ जबकि रिप्ली ने लिव को पिन करके अपना-अपना मुकाबला खत्म किया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications