WWE: WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने हाल ही में फैंस को खुशखबरी देते हुए ऐलान किया कि उन्होंने अपने रियल लाइफ पार्टनर बडी मर्फी (Buddy Murphy) के साथ सगाई कर ली है। रिया रिप्ली ने बडी मर्फी के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी दी। भले ही, बडी मर्फी पिछले कुछ समय से असल जिंदगी में रिया रिप्ली के पार्टनर हैं। हालांकि, रिया रिप्ली इस वक्त WWE में ऑन-स्क्रीन जजमेंट डे मेंबर डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ रिलेशनशिप में दिखाई दे रही हैं।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCRhea Ripley and Buddy Matthews are engaged pic.twitter.com/HKn2lX4EoG1960167Rhea Ripley and Buddy Matthews are engaged 💍 pic.twitter.com/HKn2lX4EoGअगर रिया रिप्ली के इंस्टाग्राम पोस्ट की बात की जाए तो रिया ने इस पोस्ट के कैप्शन के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि वो बडी मर्फी के साथ सगाई करके काफी खुश हैं। बता दें, बडी मर्फी अतीत में काफी लंबे समय तक WWE में परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, इस वक्त बडी मर्फी AEW में बडी मैथ्यूज के रूप में काम कर रहे हैं। वहीं, रिया रिप्ली ने मौजूदा समय में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन के रूप में WWE के विमेंस डिवीजन पर अपना पूरी तरह दबदबा बना रखा है।विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली की बडी मर्फी के साथ सगाई को लेकर WWE स्टार्स ने दी प्रतिक्रिया View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली द्वारा बडी मर्फी के साथ सगाई का ऐलान किए जाने के बाद से ही इस जोड़ी को बधाई देने वालों का तांता लग चुका है। बता दें, रिया रिप्ली द्वारा इंस्टाग्राम पर बडी मर्फी के साथ सगाई का ऐलान किए जाने के बाद इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में रेसलिंग की दुनिया के कई बड़े हस्तियों ने भी टिप्पणी देते हुए इस जोड़ी को बधाई दी है।रिया रिप्ली द्वारा इंस्टाग्राम पर किया गया पोस्टWWE सुपरस्टार बेली ने लिखा-"आप दोनों को बहुत बधाई।"मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन सोन्या डेविल ने कमेंट किया-"आपको बधाई हो मेरे दोस्त।"NXT सुपरस्टार रॉक्सेन पेरेज़ ने लिखा-"आपको बधाई हो।"वहीं, WWE बैकस्टेज इंटरव्यूअर केथी केली ने रिया रिप्ली को बधाई देते हुए लिखा-"मैं रो नहीं रही हूं।"इन WWE सुपरस्टार्स के अलावा एलेक्सा ब्लिस, समांथा इरविन, बियांका ब्लेयर, मैंडी रोज़, मैक्सिन डुप्री, ब्रॉन्सन रीड, ओमोस जैसे कई सुपरस्टार्स भी रिया रिप्ली को बधाई दे चुके हैं।