Rhea Ripley: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को नई चैंपियनशिप दी गई। साथ ही टाइटल स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस टाइटल के नाम में भी बदलाव देखने को मिला है। पिछले कुछ समय में कई चैंपियनशिप के डिजाइन में बदलाव हुआ है और इस बार रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के टाइटल का नंबर था। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rhea Ripley kicks off #WWERaw .#WWE289Rhea Ripley kicks off #WWERaw .#WWE https://t.co/r2pv4mZvL6WWE में पिछले कुछ सालों से Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप देखने को मिल रही थी। Draft 2023 के बाद Raw विमेंस टाइटल ब्लू ब्रांड का हिस्सा बन गया था और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप रेड ब्रांड में आ गई थी। SmackDown के आखिरी एपिसोड में ओस्का को Raw विमेंस टाइटल की जगह नए डिजाइन वाली WWE विमेंस चैंपियनशिप दी गई। फैंस को उम्मीद थी कि Raw के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। शो की शुरुआत में रिया रिप्ली ने एंट्री की और एडम पीयर्स से उन्हें नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप दे दी। असल में इस टाइटल का डिजाइन सैथ रॉलिंस की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की तरह है। साथ ही अब इसे SmackDown विमेंस चैंपियनशिप नहीं बल्कि विमेंस वर्ल्ड टाइटल बुलाया जाने वाला है। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The WORLD belongs to Rhea BLOODY Ripley! ⚖️#WWERaw #WWE5226The WORLD belongs to Rhea BLOODY Ripley! ⚖️#WWERaw #WWE https://t.co/zkFRLprWVHWWE Raw में Dominik Mysterio और Cody Rhodes भी बने खास सैगमेंट का हिस्साडॉमिनिक मिस्टीरियो ने रिया रिप्ली के खास सैगमेंट में एंट्री की और उन्हें चैंपियनशिप पहनाई। साथ ही फैंस के सामने रिप्ली की तारीफ की। हालांकि, उन्हें काफी ज्यादा बू का सामना करना पड़ा। बाद में कोडी रोड्स ने एंट्री की और रिया रिप्ली को बधाई दी। बाद में उन्होंने मिज़ के साथ अपने मैच को हाइप किया और डॉमिनिक की बेइज्जती की। उन्होंने मिस्टीरियो को सीधा Money in the Bank 2023 में मैच लड़ने के लिए चैलेंज कर दिया। डॉमिनिक ने बताया कि वो किसी से डरते नहीं हैं और उन्होंने यहां चैलेंज का जवाब नहीं दिया। हालांकि, रोड्स ने फिर से जवाब की मांग की और इस बार रिया रिप्ली ने डॉमिनिक की ओर से चुनौती को स्वीकारा। मिज़ ने कोडी पर पीछे से आकर हमला करने की असफल कोशिश की। हालांकि, डॉमिनिक, कोडी को धक्का देकर बैकस्टेज भागने में सफल रहे। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@CodyRhodes challenges @DomMysterio35 to a match at #MITB. #WWERaw #WWE4214.@CodyRhodes challenges @DomMysterio35 to a match at #MITB. #WWERaw #WWE https://t.co/iz3N3YgbmwWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।