Rhea Ripley & Natalya: WWE नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) इवेंट में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और नटालिया (Natalya) के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। नटालिया का जन्मदिन था और वो 41 साल की हो गई हैं। जन्मदिन के मौके पर रिप्ली ने उन्हें करारी हार थमाई और अब उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया दी।रिया रिप्ली ने नटालिया के खिलाफ टाइटल मैच में पूरी तरह से डॉमिनेशन दिखाया। यह मैच सिर्फ 69 सेकंड्स में खत्म हो गया। नटालिया के लिए अपने जन्मदिन पर इतनी आसानी से हारना एक शर्मनाक चीज़ है। इसी पर अब रिया रिप्ली ने ट्वीट करते हुए द BOAT का भद्दा मजाक बनाया है। उन्होंने नटालिया की हारने के बाद वाली फोटो पोस्ट की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा,"जन्मदिन की शुभकामाएं नैटी (नटालिया)"आप नीचे रिया रिप्ली का ट्वीट देख सकते हैं:RheaRipley_WWE@RheaRipley_WWEHAPPY BIRTHDAY NATTIE! ⚖️6438579HAPPY BIRTHDAY NATTIE! 🎉⚖️ https://t.co/kmEsTXvgzCWWE Night of Champions ने Rhea Ripley ने Natalya के खिलाफ जबरदस्त डॉमिनेशन दिखायारिया रिप्ली और नटालिया ने अपनी जबरदस्त एंट्री की और मैच के शुरू होने से पहले डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पूर्व विमेंस चैंपियन का ध्यान भटका दिया। रिया रिप्ली को इस चीज़ का बहुत फायदा मिला। उन्होंने नटालिया पर पीछे से हमला कर दिया और फिर रिंगसाइड पर हार्ट परिवार की सदस्य का बुरा हाल किया।रिया उन्हें रिंग में लेकर आईं और अपना फिनिशर रिपटाइड लगाया। साथ ही पिन करके इस मैच में जीत दर्ज की और वो यहां से टाइटल रिटेन रखने में सफल हुईं। मैच के बाद उन्होंने अपनी इस जीत को शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया।jay@TOXlCATTRACTlONNatalya vs Rhea Ripley (FULL MATCH)77880Natalya vs Rhea Ripley (FULL MATCH) https://t.co/MUMicjzaa5रिया रिप्ली ने Backlash 2023 में ज़ेलिना वेगा को हराया था और अब उन्होंने नटालिया पर जीत दर्ज की है। दोनों मैचों में रिप्ली ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब देखना होगा कि Raw ब्रांड में कौन रिप्ली को चैलेंज करता है। कई सारी टैलेंटेड विमेंस स्टार्स रोस्टर में मौजूद हैं और ऐसे में किसी को Money in the Bank 2023 में रिप्ली के खिलाफ लड़ने का चांस दिया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।