'मैं उन्हें किसी अन्य व्यक्ति की तरह पढ़ सकती हूं'- WWE के फेमस रेसलर ने कैरेक्टर ब्रेक करते हुए मौजूदा चैंपियन को लेकर दिया बयान

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Rhea Ripley: WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली (Rhea Ripley) की प्रतिद्वंद्वी ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) ने द जजमेंट डे के सदस्य को संदेश भेजने के लिए अपना कैरेक्टर ब्रेक किया।

Ad

वेगा वर्तमान में LWO की सदस्य हैं जिसका नेतृत्व WWE हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो करते हैं। WWE SmackDown के 21 अप्रैल के एपिसोड में वेगा ने Backlash में रिया रिप्ली को टाइटल मैच के चुनौती दी। इसके बाद एडम पीयर्स ने इसे ऑफिशियल बना दिया।

Backlash में दोनों सुपरस्टार्स के बीच तगड़ा मैच हुआ था। वेगा ने इस मुकाबले मे बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। होम क्राउड ने उन्हें खास अंदाज में चीयर किया। हालांकि वो जीतने में नाकाम रहींं। रिप्ली ने अंत में अपने टाइटल को रिटेन कर लिया था।

Daily Show के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, वेगा ने रिप्ली के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात की और बताया कि वह रिंग के अंदर रिप्ली की हर हरकत को कितनी अच्छी तरह जानती हैं। उन्होंने WWE Backlash में अपने मैच के बाद रिप्ली की उन पर की गई टिप्पणियों को भी संबोधित किया।

रिया रिप्ली ऐसी हैं जिनकी बराबरी मैं रिंग में कर सकती हूं। बात तब की है जब हमें Backlash में मुकाबला करना था। और मैंने उन्हे इंटरव्यू में यह कहते हुए सुना और यह मेरे लिए मज़ेदार था क्योंकि यहां तक कि वह जानती हैं, वह ऐसी थीं, जिस तरह से उन्होंने यह कहा था और मैं वैसी थीं, अगर आप यह भी जानते हैं, तो मुझे आश्चर्य है कि फैंस उस चीज के बारे में कैसे सोचते हैं जो उस तरह से हुआ था, आप जानते हैं, यह Backlash में कैसे हुआ था, लेकिन उनके लिए और मुझे वहां प्रवेश करना होगा और बस, मैं उन्हें किसी अन्य व्यक्ति की तरह पढ़ सकती हूं। मैं उनके एक्शन को महसूस कर सकती हूं और उन्हें कुछ भी करने या कहने की जरूरत नहीं है। मुझे पता है कि वह तुरंत क्या कर रही हैं।

youtube-cover
Ad

WWE SummerSlam 2023 में फैंस को मिला था नया चैंपियन

SummerSlam 2023 में इयो स्काई ने WWE विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने बियांका ब्लेयर के ऊपर अपना विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया था। खैर इसी इंटरव्यू में वेगा ने स्काई के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से मौजूदा WWE विमेंस चैंपियन के साथ रेसलिंग करना चाहती थीं और खुशी है कि उन्हें ब्रे वायट ट्रिब्यूट शो के दौरान उनके साथ काम करने का मौका मिला।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications