ओलंपिक में कुछ कर गुजरने के लक्ष्य के साथ भारतीय दल टोक्यो पहुंच गया। 23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक की शुरूआत होगी। दुनिया भर की नजरें इस बार भारतीय दल पर होंगी। भारतीय WWE सुपरस्टार रिंकू राजपूत (Rinku Rajput) ने भी अपने अंदाज में भारतीय दल को शुभकामनाएं दी। ट्विटर पर रिंकू ने भारतीय दल को खास संदेश भेजा और इसका समापन भी हर-हर महादेव बोलकर किया।Wishing the very best of luck to all of our Indian athletes participating in this years #Olympics in #Tokyo . #namaste🙏🏾 https://t.co/kzvyTc6L5W— Rinku Rajput 🇮🇳 (@RealRinkuSingh) July 23, 2021WWE सुपरस्टार रिंकू राजपूत ने दिया खास संदेशआपको बता दें इस बार भारत ने 120 से ज्यादा खिलाड़ी टोक्यो भेजे हैं। ये सभी खिलाड़ी अलग-अलग गेम्स में हिस्सा लेकर भारत का नाम ऊंचा करेंगे। सोशल मीडिया से लेकर देश के प्रधानमंत्री ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। WWE में भी भारत के कई सुपरस्टार्स काम करते हैं। रिंकू राजपूत का नाम पिछले कुछ सालों में काफी उभर कर आया। इस बार उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को शानदार अंदाज में प्रोत्साहित किया।रिंकू इस समय वीर नाम से जबरदस्त प्रदर्शन WWE Raw में कर रहे हैं। वीर और शैंकी को जिंदर महल के साथ काम करने का मौका मिला है। जिंदर महल ने कुछ समय पहले करीब एक साल बाद वापसी वीर और शैंकी के साथ की थी। इस समय ड्रू मैकइंटायर के साथ इनकी राइवलरी चल रही है।हाल ही में MITB पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर के ऊपर वीर और शैंकी ने खतरनाक हमला किया था। इस वजह से मैकइंटायर लैडर मैच जीतने में नाकामयाब रहे। मैकइंटायर और महल की राइवलरी में वीर-शैंकी का रोल जबरदस्त रहेगा।फैंस भी चाहते हैं कि भारतीय सुपरस्टार्स को अब पुश दिया जाए। पिछले कुछ सालों से रिंकू का जबरदस्त परफॉर्मेंस रहा है और इसका ईनाम भी उन्हें दिया गया। अब मेन रोस्टर में रिंकू को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला है। अगर ये सुपरस्टार्स महल के साथ मिलकर अच्छा परफॉर्मेंस देंगे तो आगे जाकर इन्हें बहुत फायदा होगा।फिलहाल रिंकू ने भारतीय दल को संदेश देकर सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने खास अंदाज में हाथ जोड़कर सभी को संदेश दिया। सोशल मीडिया पर भी इस चीज को लेकर रिंकू राजपूत की काफी तारीफ की जा रही है।