WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman reigns) इस समय कंपनी के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक हैं। 35 वर्षीय रोमन रेंस ने अपने रेसलिंग करियर में अभी तक तीन बार WWE चैंपियनशिप और एक बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की है। इन्होंने NXT ब्रांड में बहुत अच्छा काम किया था। रोमन रेंस ने मेन रोस्टर में डेब्यू द शील्ड टैग टीम के सदस्य के रूप में किया था।The main event of #WrestleMania means you’ve made it in @WWE. Being in that spot against @Undertaker ... indescribable. A lot of memories to relive tonight. I’ll be watching #TheLastRide. @WWENetwork— Roman Reigns (@WWERomanReigns) May 10, 2020यह भी पढ़े: पूर्व WWE सुपरस्टार ड्रू गुलक से जुड़ी 5 बातें जिसके बारे में फैंस नहीं जानतेेरोमन यदि आने वाले समय में कभी WWE को छोड़कर अन्य रेसलिंग कंपनी में चले जाते हैं तो इन 5 बड़े रेसलर्स के साथ उनका मैच बुक किया जा सकता है।MJF और रोमन रेंस का मैच धमाकेदार हो सकता हैएमजेएफएमजेएफ (MJF) इस समय ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) कंपनी का हिस्सा है। यह 24 वर्षीय सुपरस्टार इस समय AEW में हील की भूमिका को निभा रहा है। शुरुआत में एमजेएफ बेबीफेस की भूमिका निभाई थी। इन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर फैंस का अपमान किया है। रोमन रेंस प्रो रेसलिंग फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय है और इस वजह से अगर कभी यह मैच बुक किया जाता है तो फैंस इन मैच में दिलचस्पी जरुर लेंगे।यह भी पढ़े: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके मैनेजर पॉल हेमन बन सकते हैं पूर्व WWE सुपरस्टार कैन शैमरॉक को टक्कर दे सकते हैं रोमन रेंसकैन शैमरॉकरोमन रेंस ने अपने रेसलिंग कई सुपरस्टार के साथ मुकाबला किया है और इसके अलावा इन्होंने कई बार WWE के दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ भी मैच लड़ा है। कैन शैमरॉक भी एक दिग्गज सुपरस्टार है और अभी यह इम्पैक्ट रेसलिंग कंपनी में काम कर रहे हैं। इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। इसके साथ यह दिग्गज सुपरस्टार किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का विजेता भी है।Owen Hart gets an already unconscious Ken Shamrock to submit in the first and only "Hart Family Dungeon Match" at Fully Loaded '98.Dan Severn was the special guest referee for this hard-hitting bout. pic.twitter.com/WKE7R6e7Po— Rasslin' History 101 (@WrestlingIsKing) December 10, 2018ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से WWE अपनी व्यूअरशिप में सुधार कर सकता है