Roman Reigns-CM Punk के खास मंत्र से WWE Survivor Series में असली ब्लडलाइन को मिली जीत, देखें वीडियो

WWE
WWE Survivor Series में असली ब्लडलाइन की हुई जीत (Photo: WWE.com)

Roman Reigns-CM Punk Teamwork Survivor Series: WWE Survivor Series 2024 में बढ़िया मुकाबले देखने को मिले। दो WarGames मैच हुए और तीन टाइटल डिफेंड किए गए। कंपनी को शिंस्के नाकामुरा के रूप में नया यूएस चैंपियन भी मिला। खैर सभी की नज़रें ब्लडलाइन WarGames मैच पर टिकी हुई थीं। मुकाबला शानदार रहा और अंत में रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम ने जीत हासिल की। कहते हैं कि टीम वर्क एक तरह से किसी गोल को पाने का सबसे कारगर तरीका है। कुछ ऐसा ही मेन इवेंट में हुए मैच में देखने को मिला। रेंस और पंक ने इसी मंत्र का इस्तेमाल किया।

Ad

ब्लडलाइन WarGames मैच में शुरूआत में नई ब्लडलाइन ने अपनी शानदार पकड़ बनाई। सीएम पंक और रोमन रेंस के बीच भी तनाव देखने को मिला। इस वजह से सभी को लग रहा था कि असली ब्लडलाइन का खेल जल्दी खत्म हो जाएगा। पंक और रेंस की बिल्कुल भी नहीं बन रही थी। WarGames मैच में आप तभी जीत हासिल करते हैं जब सभी सदस्य एक-दूसरे की सही मौके पर मदद करें और आगे बढ़ें। ये काम बहुत सही अंदाज में सीएम पंक ने किया। उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया जिससे रेंस का दिल पिघल गया। इसके बाद फिर असली ब्लडलाइन का जलवा देखने को मिला।

असली ब्लडलाइन को टीम वर्क के कारण ही जीत मिली। एक समय केज के टॉप से ब्रॉन्सन रीड टेबल पर पड़े हुए रोमन रेंस को सुनामी लगाने वाले थे लेकिन पंक ने अपनी चतुराई से गेम बदल दिया। उन्होंने रेंस को टेबल से हटा दिया। रीड खुद खतरनाक तरीके से धराशाई हो गए। इतना ही नहीं पंक ने खुद को भी इस दौरान बचाया। एक दूसरा मौका तब आया जब पंक को जेकब फाटू अपना मूव लगाने वाले थे लेकिन रेंस ने आकर उन्हें सुपरमैन पंच लगा दिया। रेंस और सीएम द्वारा साथ में किए गए इन कामों को शायद फैंस कभी भूल नहीं पाएंगे। WWE ने इसका इंस्टाग्राम पर खास वीडियो पोस्ट किया है।

Ad

WWE Survivor Series 2024 में जिमी उसो हुए चोटिल

WWE Survivor Series 2024 में असली ब्लडलाइन को सफलता मिली लेकिन जिमी उसो चोटिल हो गए। दरअसल मैच के दौरान केज से स्प्लैश मारते समय जिमी की पैर की उंगली टूट गई। इस बात की जानकारी शो के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जे उसो ने दी। अब ये चिंता का विषय है। देखना होगा कि जिमी की इंजरी को लेकर आगे क्या अपडेट सामने आता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications