WWE Survivor Series WarGames के लिए Roman Reigns और Bloodline के मैच का ऐलान, खतरनाक मुकाबले में 5 Superstars के खिलाफ होगा 'युद्ध'

Pankaj
WWE Survivor Series WarGames में होगा जबरदस्त मुकाबला
WWE Survivor Series WarGames में होगा जबरदस्त मुकाबला

Survivor Series WarGames: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 26 नवंबर (भारत में 27 नवंबर) को होगा। इस शो के लिए एक और वॉरगेम्स मुकाबले का ऐलान हो गया है। द ब्लडलाइन (The Bloodline) और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (The Brawling Brutes) के बीच वॉरगेम्स मुकाबला यहां पर देखने को मिलेगा।

Ad
Ad

WWE SmackDown में रोमन रेंस के ऊपर केविन ओवेंस ने किया अटैक

The Bloodline (रोमन रेंस, जिमी और जे उसो, सैमी ज़ेन, सोलो सिकोआ) और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (शेमस, बुच, रिज हॉलैंड, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस) के बीच शानदार मुकाबला होगा। दो हफ्तों से लगातार इस मैच का बिल्डअप ब्लू ब्रांड के एपिसोड में चल रहा था। इस हफ्ते भी बहुत बवाल देखने को मिला।

पिछले हफ्ते ही पता चल गया था कि इन दोनों टीम्स के बीच वॉरगेम्स मैच होगा। पिछले हफ्ते मेन इवेंट में दोनों टीम्स के बीच ब्रॉल हुआ था। द ब्रॉलिंग ब्रूट्स का साथ वहां पर मैकइंटायर ने दिया था। अब इस हफ्ते ये जानना था कि द ब्रॉलिंग ब्रूट्स की तरफ से 5वां सुपरस्टार कौन होगा।

ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते The Bloodline की हालत खराब हो गई। रोमन रेंस ने आकर बवाल मचाया लेकिन केविन ओवेंस ने आकर उन्हें धराशाई कर दिया। शो के अंत में रेंस के ऊपर जबरदस्त स्टनर ओवेंस ने लगाया। इस मैच का बिल्डअप अभी तक शानदार अंदाज में किया गया है। द ब्रॉलिंग ब्रूट्स का पलड़ा अभी तक कमजोर रहा है।

Survivor Series WarGames इवेंट में फैंस को बहुत मजा इस मैच में आएगा। WWE ने भी इस मैच को शानदार बनाने के लिए कुछ ना कुछ सरप्राइज जरूर प्लान तैयार किया होगा। रोमन रेंस अपनी टीम को जीत दिला पाएंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी। वहीं द ब्रॉलिंग ब्रूट्स की तरफ से केविन ओवेंस और मैकइंटायर के ऊपर सभी की नजरें टिकी होंगी। दोनों रिंग में जबरदस्त काम करते हैं। रोमन रेंस की टीम को इन दोनों सुपरस्टार्स से सतर्क रहना पड़ेगा। सैमी और सोलो सिकोआ भी इस मैच में धमाल मचाते हुए जरूर दिखेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications