WWE में वापसी के बाद मौजूदा चैंपियन को पीछे छोड़कर रोमन रेंस बन सकते हैं सबसे बड़े बेबीफेस, हुआ हैरान करने वाला दावा

WWE में एक साथ दो बेबीफेस कैसे रहेंगे (Photos: WWE.com)
WWE में एक साथ दो बेबीफेस कैसे रहेंगे (Photos: WWE.com)

Roman Reigns Can Be Bigger Babyface After Return: पूर्व WWE होस्ट मैट कैम्प (Matt Camp) ने अपने द रेसलिंग मैट (The Wrestling Matt) पॉडकास्ट में इस बारे में बात रखी कि जब रोमन रेंस वापस आ जाएंगे, तो कंपनी में दो बड़े बेबीफेस हो जाएंगे। इस दौरान उन्होंने बताया कि ऐसा बेहद कम बार ही WWE के इतिहास में हुआ है।

Ad

रोमन रेंस WrestleMania XL की नाईट 2 के मेन इवेंट में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ हार गए थे। वह तब से WWE रिंग में दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसे कयास लग रहे हैं कि वह SummerSlam 2024 में वापस आ सकते हैं।

मैट ने पॉडकास्ट में इसपर बात करते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो रोमन रेंस अपनी वापसी के बाद कोडी रोड्स से बड़े बेबीफेस बन जाएंगे। कोडी रोड्स को इस समय फैंस बेहद पसंद करते हैं लेकिन इसपर कोई प्रभाव पड़ेगा या नहीं, इसके बारे में बात करते हुए मैट ने हैरान करने वाला दावा करते हुए कहा,

"कोडी रोड्स को लोग पसंद करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। मैं इस चीज को देखने के लिए उत्सुक हूं कि जब रोमन रेंस वापस आते हैं तो चीजें किस तरह से बदलती हैं। मुझे लगता है कि रोमन, कोडी से बड़े बेबीफेस बन सकते हैं। ऐसा होना, एक विश्वास ना कर पाने वाली चीज है। यह एक तैयार रोमन रेंस बेबीफेस रन है। कोडी भी एक रन पर हैं, जो कि अभी जारी है और जो बेहद हॉट है। इन दोनों रन का एक साथ होना, ऐसा बेहद मुट्ठी भर बार ही इतिहास में हुआ है।"
youtube-cover
Ad

क्या WWE SummerSlam 2024 में वापस आएंगे रोमन रेंस?

SummerSlam 2024 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इससे पहले हालिया SmackDown एपिसोड में सोलो सिकोआ ने रोमन रेंस पर निशाना साधा था। उन्होंने काफी बातें करते हुए रोमन रेंस से यह कहा था कि अगर वह उन्हें ढूंढना चाहते हैं, तो रेंस जानते हैं वह कहां मिलेंगे।

मैट मॉर्गन ने हाल में कहा था कि रोमन का रिटर्न तब होगा, जब मैच खत्म हो चुका होगा और रोड्स जीत चुके होंगे। इसके बाद सब मिलकर रोड्स को पीट रहे होंगे, जब रोमन रेंस का थीम सॉन्ग बज उठेगा। उनका मानना था कि इसके बाद एक स्टेयरडाउन होगा। यह देखना होगा कि क्या मैट की बात सच साबित होती है या नहीं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications