Roman Reigns: स्मैकडाउन (WWE SmackDown) के आगामी एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) की वापसी होने वाली है। ट्राइबल चीफ ने अपने रिटर्न से पहले हुंकार भर दी और कहा कि कल सबकुछ बदलने वाला है। रोमन रेंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी वापसी को हाइप किया और पोस्ट करते हुए लिखा, "कल रात सबकुछ बदलने वाला है।"पिछले हफ्ते WWE ने WrestleMania XL किक-ऑफ प्रेस इवेंट देखने को मिला था, जिसमें एक समय ऐसा लग रहा था कि रोमन रेंस और द रॉक मैच ऑफिशियल हो जाएगा। हालांकि, कोडी रोड्स ने आकर सभी को हैरान किया और रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। इसके बाद रोमन और कोडी के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली थी। इस बीच कोडी द्वारा रोमन की फैमिली के बारे में बात करना द रॉक को पसंद नहीं आया था और उन्होंने अमेरिकन नाईटमेयर को थप्पड़ जड़ दिया था। मामला यहां पर खत्म नहीं हुआ था, बल्कि रॉक ने ट्रिपल एच को चीज़ें करने के लिए कही थी। हंटर ने कोडी और रोमन मैच ऑफिशियल करते हुए साफ किया कि इस मैच में कोई बदलाव नहीं होगा। पिछले हफ्ते WWE SmackDown में पॉल हेमन ने कहा था कि रोमन रेंस और द रॉक ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में वापसी करते हुए ट्रिपल एच से बात करेंगे। इसके बाद सोशल मीडिया पर द रॉक और पॉल हेमन लगातार आगामी शो को हाइप कर रहे हैं। अब रेंस के पोस्ट ने साफ कर दिया है कि ब्लू ब्रांड में कुछ बड़ा होने वाला है और निश्चित तौर पर बवाल मचने वाला है। देखना होगा कि रोमन रेंस और द रॉक वापसी के बाद क्या करते हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania में एक बार फिर होगा Roman Reigns vs Cody Rhodes मैचफैंस को बता दें कि WWE में सिर्फ इस साल ही रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिलने वाला है। दोनों सुपरस्टार्स पिछले साल हुए WrestleMania 39 में भी आमने-सामने आए थे। यह मुकाबला साल के सबसे बड़े इवेंट के नाईट 2 में हुआ था। हालांकि, सोलो सिकोआ द्वारा दखल देने का नुकसान कोडी रोड्स को हुआ था और अंत में रेंस ने अमेरिकन नाईटमेयर को पिन करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। अब सभी की नज़र इस बात के ऊपर रहेगी कि कोडी रोड्स इस साल अपनी स्टोरी को खत्म करने में कामयाब होते हैं या नहीं।