Roman Reigns breaks Silence: इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन (WWE SmackDown) के एपिसोड के जरिए रॉ (Raw) के Netflix डेब्यू के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान हुआ। साल 2025 में रेड ब्रांड के पहले एपिसोड में ट्राइबल कॉम्बैट मैच में असली ट्राइबल चीफ का सामना सोलो सिकोआ से होने वाला है। इस मैच के विजेता उला फाला का असली हकदार माना जाएगा। अब रोमन रेंस ने भी ब्लॉकबस्टर मैच के ऐलान के बाद चुप्पी तोड़ी है। SmackDown में रोमन रेंस का एक खास वीडियो पैकेज देखने को मिला, जिसमें उन्होंने कहा कि इस साल वो काफी कुछ खो चुके हैं। रेंस ने अपना टाइटल, वाइजमैन, ब्लडलाइन और यहां तक कि उला फाला को गंवा दिया। रोमन ने दावा किया कि उन्होंने उला फाला कमाया था और सोलो ने इसे ऐसे ही ले लिया। इसके बाद उन्होंने Raw के Netflix पर पहले शो के लिए मैच के लिए चैलेंज किया, जिसे खुद ट्रिपल एच ने ऑफिशियल भी किया। रोमन रेंस ने अपने प्रोमो और मैच के ऐलान के बाद सोशल मीडिया के जरिए सोलो सिकोआ को ललकारा और ट्राइबल कॉम्बैट मैच को लेकर उन्हें चेतावनी दी और कहा, "ट्राइबल कॉम्बैट अब आपके सामने हैं सोलो सिकोआ!"आप रेंस द्वारा किया गया पोस्ट यहां देख सकते हैं:WWE में क्या रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का आमना-सामना हुआ है?रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच WWE में दुश्मनी अगस्त 2024 से चल रही है। इस बीच यह दोनों तीन अलग मौकों पर मल्टी मैन में आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला है। Bad Blood 2024 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स ने सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को शिकस्त दी थी। इसके बाद Crown Jewel 2024 में सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टामा टोंगा ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में रोमन रेंस और द उसोज़ को हराया था। सोलो ने यहां पर रेंस को पिन किया था। WWE Survivor Series में हुए WarGames मैच में रोमन रेंस, द उसोज़, सैमी ज़ेन और सीएम पंक ने मिलकर, सोलो सिकोआ, ब्रॉन्सन रीड, जेकब फाटू और टोंगा ब्रदर्स को हराया था। रेंस ने इस मैच में सोलो को पिन किया था। View this post on Instagram Instagram Postअब फैंस को 6 जनवरी का इंतजार है, जब रेंस और सोलो सिकोआ ट्राइबल कॉम्बैट में आमने-सामने आएंगे। इस मैच से साफ हो जाएगा कि आखिर दोनों में से ट्राइबल चीफ कौन है और फैंस को किसे एक्नॉलेज करना होगा।