WWE WrestleMania 41 को लेकर बड़ा ऐलान, Roman Reigns ने भी तोड़ी चुप्पी, फैंस से खास अपील

WWE, WrestleMania 41, Roman Reigns,
WWE WrestleMania 41 जबरदस्त इवेंट साबित हो सकता है (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Breaks Silence: WWE ने हाल ही में साल 2025 में होने वाले WrestleMania 41 को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए इसका पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में कंपनी के कई बड़े स्टार्स नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा अगले रेसलमेनिया (WrestleMania) के तारीख का बहुत पहले ही खुलासा कर दिया गया था। अब रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WrestleMania 41 को लेकर किए गए ऐलान के बाद चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर फैंस से खास अपील की है। याद दिला दें, रोमन इस साल ग्रैंडेस्ट स्टेज पर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप गंवा बैठे थे।

Ad

रेंस अगले साल सबसे बड़े इवेंट में बड़ी जीत हासिल करके इसकी भरपाई करना चाहेंगे। WWE द्वारा जारी WrestleMania 41 के पोस्टर में रोमन रेंस और कोडी रोड्स सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा इस पोस्टर में जॉन सीना, बियांका ब्लेयर, जे उसो, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, गुंथर, रिया रिप्ली, लिव मॉर्गन, रे मिस्टीरियो, लोगन पॉल, नाया जैक्स और जेड कार्गिल नज़र आ रही हैं।

WWE ने 19 और 20 अप्रैल को होने वाले WrestleMania 41 के लिए 2-डे कॉम्बो टिकट सेल शुरू कर दी है। अब रोमन रेंस ने इस बड़े ऐलान को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए X पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने इस पोस्ट में फैंस को संबोधित करते हुए उन्हें एक्नॉलेज करने और टिकट खरीदने को कहा। पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन ने कहा,

"आपको पता है कि क्या करना है? अपने टिकट अभी खरीदें और मुझे एक्नॉलेज करें।"
Ad

क्या रोमन रेंस WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन पाएंगे?

अगले साल WrestleMania में एक बड़ा मैच होने की अफवाहें सामने आ रही हैं। अफवाहों की माने तो साल 2025 में कोडी रोड्स ग्रैंडेस्ट स्टेज पर रोमन रेंस और द रॉक के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर सकते हैं। इस मुकाबले के होने के संकेत Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में दिए गए थे। बता दें, द रॉक ने इस इवेंट में वापसी करने के बाद इशारे से रोमन और कोडी रोड्स को धमकी दी थी। अगर यह मैच होता है तो रोमन के पास एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने का शानदार मौका होगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications