Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूदा समय में WWE के ही नहीं बल्कि प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो पिछले करीब साढ़े 3 सालों से पिन नहीं हुए थे, लेकिन आखिरकार मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) में जे उसो (Jey Uso) ने उनकी इस ऐतिहासिक स्ट्रीक का अंत कर दिया है।अब जे उसो साल 2019 के बाद ऐसे पहले रेसलर बन गए हैं, जिन्होंने Roman Reigns को पिन किया है। वहीं अब एक वीडियो ट्रेंड कर रही है, जिसमें एक बेहद दिल छू लेने वाला लम्हा देखा गया है। जब जे उसो, रोमन को पिन कर रहे थे तब ट्राइबल चीफ ने अपने भाई को 'आई लव यू' कहा था।BeyondThe3Count@BeyondThe3CountRoman Reigns said "I love you" to Jey Uso when he was doing the three count simply beautiful🥹#CivilWar #MITB101Roman Reigns said "I love you" to Jey Uso when he was doing the three count simply beautiful🥹😢❤️#CivilWar #MITB https://t.co/0E0j2bl9S4उस दौरान जे उसो का चिल्लाना भी इसे दिल तोड़ देने वाला लम्हा साबित कर रहा था। रोमन का कैरेक्टर ब्रेक करते हुए अपने भाई के प्रति प्यार दिखाना दर्शा रहा था कि वो ऑन-स्क्रीन दुश्मन होने के बावजूद जे उसो का कितना सम्मान करते हैं। आपको बता दें कि द ब्लडलाइन के टूटने की शुरुआत Royal Rumble 2023 में हुई थी, जहां सैमी ज़ेन ने ट्राइबल चीफ को धोखा दिया था।। वहीं आगे चलकर द उसोज़ भी इस ग्रुप से अलग हो गए।WWE में 1293 दिनों तक चली Roman Reigns की स्ट्रीक का अंत हुआEmmy billionz@Emmybillionz71Omg jey uso just pin mighty Roman reigns #MITB End of the streak 🤯🤯21Omg 😱 jey uso just pin mighty Roman reigns #MITB End of the streak 🤯🤯 https://t.co/ouSTVV6hIaजैसा कि हमने आपको बताया कि Roman Reigns Money in the Bank 2023 से पूर्व आखिरी बार साल 2019 में पिन हुए थे। उन्हें TLC 2019 में बैरन कॉर्बिन ने पिन करते हुए जीत हासिल की थी। उनके पिन ना होने की स्ट्रीक करीब साढ़े 3 सालों तक चली।आखिरकार जे उसो ने 1293 दिनों बाद रोमन को पिन कर इस शानदार स्ट्रीक को तोड़ा है। चूंकि अब सैमी ज़ेन और द उसोज़ उनका साथ छोड़ चुके हैं और अब उनका पिन होना दर्शा रहा है कि रोमन का डाउनफॉल शुरू हो चुका है। ऐसी भी खबरें सामने आती रही हैं कि भविष्य में पॉल हेमन और सोलो सिकोआ भी उनका साथ छोड़ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।