WWE Raw के Netflix डेब्यू पर Roman Reigns की बड़ी जीत के बाद फैंस हुए खुश, प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

WWE, Raw Netflix Premiere, Roman Reigns, Solo Sikoa, The Rock, Bloodline,
अधिकतर WWE फैंस को रोमन रेंस का एक बार फिर ट्राइबल चीफ बनना पसंद आया है (Photo: WWE.com, Sk Wrestling Twitter)

Roman Reigns Defeated Solo Sikoa Fans Reaction: WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर हुआ पहला मैच रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) का ट्राइबल कॉम्बैट मुकाबला था। इस मुकाबले में हथियारों का काफी इस्तेमाल हुआ और सोलो मैच में रोमन को लो ब्लो देते हुए भी दिखाई दिए। वहीं जेकब फाटू, टामा टोंगा और केविन ओवेंस मुकाबले में दखल देकर सिकोआ को जीत दिलाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए थे। जिमी उसो, सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स ने आकर दखल देने के लिए हील स्टार्स की हालत खराब की थी। अंत में रोमन रेंस ने सोलो सिकोआ को दो बार स्पीयर लगाकर जीत हासिल की। वहीं, मुकाबले के बाद द रॉक ने आकर रोमन को उला फाला पहनाते हुए उन्हें एकमात्र ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार किया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर रोमन रेंस की बड़ी जीत के बाद आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर रोमन रेंस की जीत के बाद आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़:

Ad

(शामदार मैच था। रोमन रेंस हमेशा अपने मैचों में सबकुछ झोंक देते हैं।)

Ad

(ट्राइबल चीफ रोमन रेंस की वापसी हो चुकी है। उन्हें एक्नॉलेज करें।)

Ad

(मुझे लग रहा था कि द रॉक, रोमन को रॉक बॉटम देकर उला फाला पहन लेंगे।)

Ad

(वो OTC और सच्चे ट्राइबल चीफ हैं। मुझे लग रहा था कि वो यह मैच जीतने वाले हैं।)

Ad

(सोलो का हारना वो कारण है कि क्यों WWE को कभी गंभीरता से नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने स्टोरीटेलिंग करने की जगह फैंस सर्विस बुकिंग करना बेहतर समझा। कम-से-कम इस चीज को क्राउड से रिएक्शन मिला।)

Ad

(इस मैच ने उन्हें कमजोर दिखाया लेकिन अंत काफी शानदार था।)

Ad

(मैं रोमन रेंस की जीत से खुश हूं। हालांकि, द रॉक को रोमन रेंस के खिलाफ हो जाना चाहिए था।)

Ad

(सोलो सिकोआ को यह मुकाबला जीतना चाहिए था। वो रोमन रेंस के खिलाफ एक और हार से काफी कमजोर लगे।)

Ad

(सोलो सिकोआ का बुरा वक्त आ गया है, ट्राइबल चीफ कैरेक्टर फेस के रूप में काम नहीं कर सकता है, गलत विजेता।)

Ad

(मैं यह देखकर खुश हुआ कि उला फाला एक बार फिर रोमन रेंस के गले में आ चुकी है। मुझे लगा था कि पॉल हेमन और द रॉक से जुड़ी कुछ बेकार चीजें देखने को मिलेगी जब फाइनल बॉस ट्राइबल कॉम्बैट मैच का अंत होने के बाद रिंग में नज़र आए थे।)

(अब आइलैंड ऑफ रेलेवेंसी के रास्ते पर लौटने की शुरूआत करें। कोडी मेरे ट्राइबल चीफ को वो दें जो कि उनका है और साइड हो जाए। )

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications