रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर अपनी WWE चैंपियनशिप मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। मैकइंटायर ने इस बार मेंस रॉयल रंबल मैच जीता था। उन्होंने लैसनर को चैलेंज किया हैं। दोनों के बीच शानदार मैच देखने को मिलेगा। लेकिन द फीन्ड को लेकर अभी तक कोई संकेत सामने ऩहीं आया है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रेसलमेनिया में द फीन्ड का प्रतिद्वंदी कौन होगा इसको लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई हैं। ये भी पढ़ें: 5 हैरान करने वाली चीजे़ं जो फरवरी के दौरान देखने को मिल सकती हैअब WWE ने इस हफ्ते रॉ में एक बड़ा संकेत इस बात को लेकर दिया है। एलिमिनेशन चैंबर के लिए छह सुपरस्टार्स के बीच नंबर वन कंटेंडर का मैच का एडवर्टाइज किया गया है। और जो भी इस मैच को जीतेगा वो रेसलमेनिया में फीन्ड का सामना करेगा। इऩ छह सुपरस्टार्स में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, डेनियल ब्रायन, नाकामुरा, किंग कॉर्बिन और रॉबर्ट रूड हैं। This ad literally just aired in Philly area for Elimination Chamber 😱 WOWWWW someone’s not gonna be happy that this just got out Roman vs Braun vs Bryan vs Shinsuke vs Corbin vs Roode winner faces Universal Champion at Wrestlemania pic.twitter.com/fpg4JJIj1X— The Lariat Pro Wrestling- Frank Sarne (@TheLariatPW) February 11, 2020रोमन रेंस इस बार सभी के फेवरेट माने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वो रेसलमेनिया में द फीन्ड का सामना यूनिवर्सल .चैंपियनशिप के लिए करेंगे। स्ट्रोमैन इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। नाकामुरा को उन्होंने हराया था। इन दोनों का फ्यूड चल रहा है। डेनियल ब्रायन का मुकाबला इससे पहले फीन्ड के साथ कई बार हो चुका है। कॉर्बिन और रूड इस समय रोमन रेंस के साथ फ्यूड में है। तो ऐसे में रोमन रेंस ही इस मैच में जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। 8 मार्च को एलिमिनेशन चैंबर का आयोजन होगा। और इसके बाद अप्रैल में रेसलमेनिया का आयोजन होगा। एलिमिनेशन चैंबर में उम्मीद की जा रही है कि द फीन्ड का नया प्रतिद्वंदी सामने आएगा। सुपर शोडाउऩ में द फीन्ड का मुकाबला गोल्डबर्ग के साथ होगा। गोल्डबर्ग ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउऩ में फीन्ड का चैलेंज किया था। इस मैच में द फीन्ड की जीत पक्की मानी जा रही है। और उसके बाद द फीन्ड को रेसलमेनिया के लिए नया प्रतिद्वंदी चाहिए होगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं