WWE में Roman Reigns के भाई को बड़ा झटका, कंपनी हुई नाराज, खतरे में पड़ा करियर, रिपोर्ट में खुलासा

WWE
रोमन रेंस के भाई को लेकर बड़ी जानकारी (Photo: WWE.com)

WWE Unhappy With Roman Reigns Family Member: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई लांस अनोआ'ई को लेकर अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी उनसे खुश नहीं है। WWE में अब उनका फ्यूचर खतरे में पड़ गया है। इस न्यूज को जानने के बाद लांस के फैंस को भी दुख होगा। लांस के डेब्यू का सभी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक ये नहीं हो पाया है। रिपोर्ट में अलग-अलग अटकलें और अफवाहें उन्हें लेकर सामने आई हैं।

Ad

रोड टू WWE WrestleMania 41 इस समय जबरदस्त चल रहा है। सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के साथ तगड़ी राइवलरी में रोमन रेंस चल रहे हैं। पिछले हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में रोमन ने वापसी कर पंक और रॉलिंस की हालत खराब की थी। इनकी असली कहानी की शुरूआत फरवरी में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच से हुई थी। वहां पर रॉलिंस ने रोमन के ऊपर रिंगसाइड में जानलेवा हमला किया था। इसके बाद रेंस कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर हो गए थे।

लांस अनोआ'ई ने पिछले साल समर में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। वो अभी तक किसी भी ब्रांड में दिखाई नहीं दिए हैं। मजेदार बात ये है कि WWE में आने से पहले उनका प्रदर्शन कुछ मौकों पर कंपनी में दिखाई दिया है। उन्होंने आखिरी बार 2019 में एक्शन दिखाया था, जब रोमन रेंस ने उन्हें शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के हाथों हार से बचाया था।

Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टज़र ने कहा है कि लांस को बैकस्टेज कई लोगों से आलोचना मिली है और ऐसी संभावना है कि वो WWE में आगे जाकर अपनी जगह नहीं बना पाएंगे। मैल्टज़र ये भी कहा कि उन्होंने हिकुलियो को लेकर कोई भी निगेटिव बात नहीं सुनी है।

Ad

WWE SmackDown में रोमन रेंस की होगी एंट्री

SmackDown के आगामी एपिसोड में रोमन रेंस एंट्री करेंगे। लंबे समय बाद वो इस ब्रांड में कदम रखेंगे। मजेदार बात ये है कि उनका सामना सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के साथ होगा। तीनों के बीच तगड़ा ब्रॉल होने की उम्मीद जताई जा रही है। WrestleMania 41 के लिए इनके बीच ट्रिपल थ्रेट मैच का ऑफिशियल ऐलान भी किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications