WWE SmackDown का शो खत्म होने के बाद रोमन रेंस ने क्या किया? असली ट्राइबल चीफ का अनदेखा वीडियो आया सामने

WWE SmackDown, Roman Reigns, Bloodline,
रोमन रेंस की वापसी से WWE SmackDown का रोमांच बढ़ चुका है (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Hit One Gesture After SmackDown Off Air: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी करके जमकर बवाल मचाया। यही नहीं, उन्होंने यह शो खत्म होने के बाद खास जेस्चर किया। रोमन का इससे जुड़ा अनदेखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

Ad

रेंस की SmackDown में वापसी के बाद बवाल मचने की उम्मीद थी और कुछ ऐसा ही देखने को मिला। रेंस ने वापसी के बाद टामा टोंगा और टांगा लोआ के अलावा सोलो सिकोआ पर भी जबरदस्त हमला कर दिया। हालांकि, सोलो एक सुपरमैन पंच खाने के बाद किसी तरह असली ट्राइबल चीफ से बचकर रैंप पर पहुंच गए थे।

रोमन रेंस ने नए ब्लडलाइन की हालत खराब करने के बाद रिंग में और बैकस्टेज जाते वक्त भी अपनी ऊंगली से 'वन' जेस्चर हिट किया। इस चीज़ के जरिए उन्होंने अपनी धमाकेदार वापसी का सिगनल दिया है। बता दें, रोमन ने मेन इवेंट में हुए ब्रॉल के दौरान उला फाला (माला) हासिल कर ली थी लेकिन सोलो सिकोआ ने जल्द ही उनसे यह ले लिया था।

ऐसा लग रहा है कि ब्लडलाइन की मौजूदा स्टोरीलाइन उला फाला के इर्द-गिर्द घूमने वाली है। रेंस आने वाले समय में भी उला फाला को हासिल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें, असली ट्राइबल चीफ ने रिटर्न के बाद से ही अभी तक माइक पर कुछ नहीं कहा है। हालांकि, उन्होंने सोलो को धमकी दी है कि वो उन्हें केवल एक मौका देने वाले हैं।

Ad

रोमन रेंस को WWE SmackDown में जेकब फाटू के मौजूद नहीं रहने का फायदा मिला

जेकब फाटू को WWE SummerSlam में चोट लग गई थी। यही कारण है कि जेकब इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में नज़र नहीं आए। इस चीज़ का रोमन रेंस को काफी फायदा हुआ और उन्हें नए ब्लडलाइन को धूल चटाने में ज्यादा मुश्किलें नहीं हुई। देखा जाए तो फाटू काफी खतरनाक सुपरस्टार हैं। समोअन वेयरवुल्फ डेब्यू के बाद से ही रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स और केविन ओवेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स की हालत खराब करते हुए दिखाई दे चुके हैं।

यही कारण है कि जेकब फाटू की वापसी के बाद रोमन का नए ब्लडलाइन से अकेला भिड़ना बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है। इस वजह से रेंस को बैकअप के तौर पर जिमी उसो की वापसी करा लेनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications