Stars Who Teased Facing CM Punk Future: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) के नाम से हर कोई परिचित होगा। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने पिछले साल वापसी की थी और इसके बाद से उनका रन बेहतरीन रहा है। पंक की ड्रू मैकइंटायर के साथ स्टोरीलाइन ने फैंस का दिल जीता था और सभी मैच अच्छे रहे। पिछले कुछ समय में पंक के कई बड़े मैचों के संकेत मिले हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने इशारों-इशारों में सीएम पंक से लड़ने के संकेत दिए हैं।3- WWE दिग्गज सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच मैच के समय-समय पर इशारे मिले हैं View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक ने जब वापसी की थी, तो सैथ रॉलिंस सबसे ज्यादा गुस्से में थे। बाद में उन्होंने पंक के खिलाफ लड़ने के भी संकेत दिए थे लेकिन बेस्ट इन द वर्ल्ड चोटिल हो गए। इसी वजह से उस समय यह मैच नहीं हो पाया। SummerSlam 2024 के बाद Raw में भी उनके मुकाबले को इशारों-इशारों में टीज़ किया गया था। Raw के आखिरी एपिसोड द्वारा लगभग कन्फर्म ही हो गया कि दोनों के बीच मैच होगा। Raw के आखिरी एपिसोड में प्रोमो कट करते हुए सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने एक-दूसरे पर निशाना साधा और फिर उनका ब्रॉल शुरू हो गया। उन्हें जल्द ही अलग कर दिया गया और लग रहा है कि WWE ने उनके बीच मैच प्लान कर लिया है लेकिन यह मुकाबला किस इवेंट में होगा, यह अभी क्लियर नहीं है। दोनों के बीच मैच की नींव रखी जा चुकी है। 2- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने दिए हैं सीएम पंक से लड़ने के संकेत View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक ने काफी समय पहले एक प्रोमो कट करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के पीछे जाने के बारे में बात की थी। इसके बाद गुंथर के पंक से लड़ने की अफवाहें भी सामने आ रही थी। हालांकि, यह मैच अब तक हो नहीं पाया है और लग रहा है कि WWE ने किसी बड़े इवेंट के लिए दोनों के बीच मुकाबले को बचाकर रखा है। कुछ समय पहले गुंथर ने बैकस्टेज सैगमेंट में सीएम पंक के थीम सॉन्ग की लाइन का इस्तेमाल किया था। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने इसके द्वारा ही सीएम पंक के खिलाफ मैच के संकेत दे दिए थे। पंक और गुंथर दोनों ही एक-दूसरे के बारे में बात कर चुके हैं। इसी वजह से लगता है कि यह मैच अब काफी ज्यादा करीब है। गुंथर और पंक आने वाले समय में अपनी मौजूदा स्टोरीलाइन को खत्म कर सकते हैं और फिर आपस में भिड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। गुंथर को भी एक दिग्गज स्टार के साथ लड़ने से बेहद फायदा होगा। 1- WWE दिग्गज रोमन रेंस से सीएम पंक के मैच के मिले हैं संकेत View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और सीएम पंक के रिश्ते शुरुआत से अच्छे नहीं रहे हैं। इसी वजह से पंक की वापसी के बाद से उनके रोमन के खिलाफ मैच के कयास लगने लगे थे। हालांकि, Survivor Series WarGames 2024 में दोनों ने साथ मिलकर काम किया और मैच के बाद एक-दूसरे के प्रति सम्मान भी दिखाया। रोमन और पंक के बीच अनबन इसके बावजूद खत्म नहीं हुई है। सीएम पंक ने वैसे भी पॉल हेमन से रोमन रेंस की मदद करने के लिए एक फेवर मांगा था लेकिन इसका खुलासा अब तक देखने को नहीं मिल पाया। अगर पंक, हेमन से कुछ ऐसा मांगते हैं, जो रोमन रेंस को गुस्सा दिलाता है, तो फिर दोनों के बीच मैच देखने को मिल सकता है। हाल ही में पंक और रोमन से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। इससे पता चलता है कि जब आखिर दोनों के बीच मैच होगा, तो वो पल कितना खास साबित होगा।