Stars Can Be Added John Cena vs Cody Rhodes: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी चैंपियनशिप को एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच जीतने वाले जॉन सीना के खिलाफ WrestleMania 41 में डिफेंड करेंगे। इस समय जिस तरह की स्टोरी है, उसको देखते हुए ऐसी उम्मीद है कि कई अन्य रेसलर्स भी इस मौके का हिस्सा बनने का प्रयास कर सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कि कौन हैं वह तीन सुपरस्टार्स जो WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना vs कोडी रोड्स मैच में जोड़े जा सकते हैं।#3 द रॉक को WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाया जा सकता है View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने 8 अप्रैल 2024 को हुए Raw एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से कहा था कि वह वापसी करने पर उनके टाइटल को जीतने का प्रयास करेंगे। ऐसा अब तक तो नहीं हुआ है, लेकिन आने वाले समय में वह खुद को बड़ा मौका दे सकते हैं। वह खुद को जॉन सीना vs कोडी रोड्स मुकाबले में जोड़ सकते हैं। वह द फाइनल बॉस हैं, तो ऐसे में उनसे शायद ही कोई सवाल कर सकता है। वैसे द रॉक के इस मैच में शामिल होने से सस्पेंस बढ़ जाएगा और यह बढ़िया कदम होगा।#2 रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल हो सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस Royal Rumble मैच के दौरान सैथ रॉलिंस के हमले के चलते इस समय रिंग से दूर हैं। उनकी वापसी की घोषणा की जा चुकी है, लेकिन अब तक यह क्लियर नहीं है कि वह किस तरह से WrestleMania 41 का हिस्सा होंगे। अब अगर रोमन वापसी करने पर पिछले साल के सबसे बड़े शो में अपना यह टाइटल कोडी रोड्स से हारने के बाद पहली बार रीमैच की मांग करते हैं, तो उसके चलते वह इस साल अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बन सकते हैं। वैसे इस तरह से वह जॉन सीना पर हील बनने के लिए हमला कर सकते हैं। यह अगले साल रोमन और द रॉक के बीच मैच का आधार बन सकता है।#1 WWE दिग्गज सीएम पंक WrestleMania 41 में जॉन सीना vs कोडी रोड्स मैच का हिस्सा बन सकते हैंसीएम पंक Elimination Chamber मैच जीतने में असफल रहे। वह हालिया Raw एपिसोड में जॉन सीना के हील बनने पर खासे नाराज थे और उन्होंने जॉन तथा द रॉक को फ्रॉड कहा था। वैसे पंक के पास अब भी वह फेवर मौजूद है जो Survivor Series 2024 में WarGames मैच का हिस्सा बनने से पहले पॉल हेमन ने उन्हें दिया था। वह उसका इस्तेमाल करके WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स vs जॉन सीना मैच का हिस्सा बन सकते हैं। यह मैच को मजेदार बना देगा।