Superstars Not Appeared SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड बढ़िया रहा। इस शो का इन-रिंग एक्शन सबसे ज्यादा तारीफ के लायक रहा। बैड ब्लड (Bad Blood 2024) से पहले यह ब्लू ब्रांड का आखिरी शो था और इसी वजह से WWE ने उसे हाइप करने का प्रयास किया। हालांकि, कुछ बड़े स्टार्स की गैरमौजूदगी ने फैंस को निराश किया। SmackDown का एपिसोड अच्छा था लेकिन जरूर स्टार पावर की कमी रही। इस आर्टिकल में हम 5 टॉप स्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्होंने WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में नज़र नहीं आकर फैंस को निराश कर दिया।5- केविन ओवेंस WWE SmackDown का हिस्सा नहीं बनेकेविन ओवेंस WWE के टॉप बेबीफेस स्टार्स में से एक हैं और वो SmackDown में लगातार नज़र आते हैं। केविन को फैंस पसंद करते हैं और इसी वजह से जब वो टीवी स्क्रीन पर होते हैं, तो सभी का ध्यान सिर्फ उन्हें सुनने या देखने पर होता है। पिछले हफ्ते केविन, कोडी से नाराज थे लेकिन अंत में दोनों गले मिले। फैंस उनके इस एंगल को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते थे। साथ ही केविन का भी इस हफ्ते रिएक्शन देखने के लिए सभी उत्साहित थे। हालांकि, केविन नज़र ही नहीं आए, जिसने जरूर सभी को निराश किया होगा। केविन के आने से जरूर एपिसोड थोड़ा बेहतर बन पाता 4- WWE SmackDown में मौजूदा Speed चैंपियन एंड्राडे नज़र नहीं आए View this post on Instagram Instagram PostWWE Draft के बाद से ही एंड्राडे SmackDown का अहम हिस्सा बन गए हैं। हर हफ्ते वो शो में आते हैं। उनकी कार्मेलो हेज के साथ स्टोरीलाइन बेहतरीन साबित हुई है। इस हफ्ते एंड्राडे नज़र नहीं आए और उनकी कमी शो के दौरान खली। जब कार्मेलो हेज, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट का सैगमेंट चल रहा था, तो लगा था कि एंड्राडे भी इसमें शामिल होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WWE को उन्हें जरूर बुक करना चाहिए था।3- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स एक्शन से दूर थे View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स के पास अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हैं और वो पिछले कुछ महीनों से लगातार SmackDown का भार अपने कंधों पर संभाल रहे हैं। इसी बीच वो प्रीमियम लाइव इवेंट का भी अहम चेहरा होते हैं। Bad Blood को वो मेन इवेंट करने वाले हैं और रोमन रेंस के साथ उनका टीम बनाना सभी का ध्यान खींच रहा है। इन सभी चीज़ों के बावजूद भी SmackDown के एपिसोड में कोडी रोड्स नज़र नहीं आए। वो आकर अपने मैच की स्टोरीलाइन आगे बढ़ा सकते थे। हालांकि, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया।2- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन का गायब होना निराशाजनक रहा View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन की अपीयरेंस देखने को नहीं मिली। ऑर्टन ने SmackDown के USA नेटवर्क पर रिटर्न से जुड़े शो द्वारा ही वापसी की थी और इसके बाद फैंस को लगातार वो देखने को मिल रहे थे। रैंडी की मौजूदा स्टोरीलाइन काफी ज्यादा रोचक रही है, जहां वो कोडी रोड्स से रोमन रेंस के साथ टीम बनाने को लेकर खुश नहीं हैं। WWE के पास इस एंगल को ब्लू ब्रांड में आगे बढ़ाने का मौका था लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस नहीं आए View this post on Instagram Instagram Post'असली ट्राइबल चीफ' रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं और किसी भी मैच को वो अकेले दम पर हाइप कर सकते हैं। पिछले हफ्ते रोमन नहीं आए थे और इस हफ्ते सभी को उम्मीद थी कि उनकी अपीयरेंस जरुरी होगी। हालांकि, Bad Blood से पहले आखिरी शो भी उन्होंने मिस कर दिया। इस चीज़ ने फैंस को जरूर काफी ज्यादा निराश किया होगा। रोमन के आने से एपिसोड और बेहतर बन सकता था। WWE SmackDown के अंत में उनका ब्रॉल देखने लायक रहता।