WWE Bad Blood में ब्लडलाइन को धूल चटाने के लिए तैयार Roman Reigns, जिम में बहाया पसीना

WWE Bad Blood, Roman Reigns,
रोमन रेंस WWE Bad Blood में ब्लडलाइन का बुरा हाल कर सकते हैं (Photo: WWE.com, Roman Reigns Twitter)

Roman Reigns Intense Workout Ahead Bad Blood: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE Bad Blood के जरिए काफी लंबे समय बाद मैच लड़ने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि रोमन इस मुकाबले को लेकर तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और वो ब्लडलाइन को धूल चटाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वो जिम में पसीना बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, रेंस को Bad Blood में टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और जेकब फाटू का सामना करना है। खास बात यह है कि इस मुकाबले में असली ट्राइबल चीफ के टैग टीम पार्टनर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स होने वाले हैं।

Ad

देखा जाए तो रोमन वापसी के बाद से ही नए कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने दावा किया है कि उनमें कोई बदलाव नहीं आया है। बता दें, रोमन रेंस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वो जिम में कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि वो Bad Blood में अपने मैच के लिए जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में 'रिबिल्ड' लिखा। इस चीज़ के जरिए उन्होंने यह बताया कि वो खुद को नए सिरे से बिल्ड करने की कोशिश कर रहे हैं। आप नीचे रेंस से जुड़ा वीडियो देख सकते हैं।

Ad

रोमन रेंस ने WWE Bad Blood को लेकर कोडी रोड्स से बड़ा वादा किया है

रोमन रेंस और कोडी रोड्स का हाल ही में जॉर्जिया टेक के स्टेडियम में आमना-सामना हुआ था। इस दौरान कोडी ने रोमन से उनका Bad Blood में साथ देने को कहा। इसके बाद रेंस ने वादा किया कि वो इस इवेंट में रोड्स का साथ जरूर देंगे। इसके साथ ही असली ट्राइबल चीफ ने यह भी कहा कि इस मुकाबले के बाद वो अमेरिकन नाईटमेयर से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप वापस हासिल करने वाले हैं। इसके जवाब में कोडी रोड्स ने कहा कि यह उनका टाइटल नहीं है। इस कंफ्रंटेशन के जरिए यह साफ हो चुका है कि भले ही ये दोनों एक-दूसरे का साथ देने के लिए तैयार हैं लेकिन इनके बीच मनमुटाव अभी खत्म नहीं हुआ है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications