WWE रॉ (Raw) में दो साल बाद इस बार रोमन रेंस नजर आए और उन्होंने धमाल मचाया। काफी लंबे समय बाद रेड ब्रांड के शो में शानदार मेन इवेंट मैच देखने को मिला। रोमन रेंस (Roman Reigns), बिग ई (Big E) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच जबरदस्त ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। फैंस इस मैच को देखकर काफी खुश हुए। ब्लू ब्रांड की तरह रेड ब्रांड में भी रोमन रेंस ने अपनी धाक जमाई और जीत हासिल की।WWE@WWEBelieve that.#UniversalChampion @WWERomanReigns is VICTORIOUS in a massive Triple Threat Match against #WWEChampion @WWEBigE & The All Mighty @fightbobby on #WWERaw.@HeymanHustle8:32 AM · Sep 21, 20212137440Believe that.#UniversalChampion @WWERomanReigns is VICTORIOUS in a massive Triple Threat Match against #WWEChampion @WWEBigE & The All Mighty @fightbobby on #WWERaw.@HeymanHustle https://t.co/HseRoQ429aWWE Raw के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने जबरदस्त जीत हासिल कीमेन इवेंट में हुए इस मैच में तीनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। बॉबी लैश्ले काफी गुस्से में लग रहे थे और लगातार बिग ई के ऊपर उन्होंने अटैक किया। रोमन रेंस की भी शुरूआत में हालत खराब हो गई थी लेकिन अंत में मौके का अच्छा फायदा उन्होंने उठाया। दरअसल शो में ही एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने इस ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान किया था। WWE चैंपियन बिग ई ने एक बार फिर साबित कर दिया की वो बहुत अच्छी परफॉर्मेंस रिंग में दे सकते हैं। बॉबी लैश्ले ने कई अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। रोमन रेंस ने हमेशा की तरह अपने ही अंदाज में सुपरमैन पंच और स्पीयर लगाए। मैच इतना शानदार था कि फैंस This Is Awesome के चैंट्स लगा रहे थे। लैश्ले ने बिग ई के ऊपर काफी खतरनाक अटैक मैच में किए। मैच का अंत भी काफी रोचक रहा। लैश्ले ने चेयर से बिग ई की जमकर धुनाई कर दी। इसका फायदा रेंस ने उठाया। बिग ई की हालत खराब हो गई थी और वो रिंग में धराशाई हो गए थे। लैश्ले फैंस के सामने जश्न मना रहे थे लेकिन रेंस ने उन्हें स्पीयर मारकर पिन कर दिया और मैच जीत लिया। रेड ब्रांड में रोमन रेंस की ये शानदार जीत रही। इस जीत के बाद जरूर रोमन रेंस भी खुश हुए होंगे। खैर इस बार का एपिसोड बहुत ही खास रहा। रोमन रेंस और द उसोज की एंट्री से और भी मजा आ गया। सभी सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा मैच फैंस के सामने रखा। WWE@WWERUTHLESS.@fightbobby#WWERaw8:31 AM · Sep 21, 2021627104RUTHLESS.@fightbobby#WWERaw https://t.co/BhczZmoRvE