"मैं पार्ट-टाइमर नहीं हूं"- WWE दिग्गज Roman Reigns ने दिया बयान, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया खास वीडियो

WWE
रिंग में रोमन रेंस (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Makes Major Announcement: पिछले कुछ सालों से WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) का शेड्यूल थोड़ा लाइट रहा है। एक तरह से कहा जाए तो पार्ट-टाइमर के तौर पर उन्होंने काम किया। वैसे उनकी ये बात हमेशा रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा में रहती है। कुछ लोगों का कहना है कि रेंस को लगातार टीवी पर बने रहना चाहिए। रोमन ने इस बार सभी का मुंह बंद कर दिया है। उन्होंने अपने WWE स्टेटस पर खुलकर बात की। शायद पहली बार रेंस ने इस बारे में चर्चा की।

Ad

WrestleMania 41 की तैयारी में मौजूदा समय में रोमन रेंस जुटे हुए हैं। उनका सामना मेगा इवेंट में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस से होगा। इस साल मेंस रॉयल रॉयल रंबल मैच में बड़े हंगामे के बाद से इनकी राइवलरी चल रही है। अब तो तीनों एक-दूसरे पर टूट पड़ने को तैयार हो गए हैं। आपको बता दें नाईट 1 के मेन इवेंट ये ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। रेंस अपने करियर में WrestleMania का 10वां मेन इवेंट करने जा रहे हैं। वहीं पंक पहली बार ये कारनामा करेंगे। उनके ऊपर भी सभी की नजरें टिकी हैं।

बड़े ट्रिपल थ्रेट मैच से पहले रोमन रेंस ने अपने पार्ट-टाइम शेड्यूल को लेकर बात की। रेंस ने कहा कि बहुत सी अटकलें लगाई जा रही होंं लेकिन वो पार्ट-टाइमर नहीं हैं। उन्होंने कहा,

ये बहुत ही मजेदार चीज है क्योंकि बहुल लोग मुझे पार्ट-टाइमर कहते हैं। मेरे शेड्यूल के बारे में लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ है। मैं पार्ट-टाइमर नहीं हूं। मैं फुल-टाइम कैश काउ हूं। हर सेकेंड जब मैं सांस ले रहा हूं तो मैं काम कर रहा हूं। ये चीज इसी तरह काम करती है। WWE मुझसे ही चलता है। इसे कभी भी भ्रमित ना करें।
Ad

क्या WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस की जीत होगी?

पॉल हेमन अब रोमन रेंस का साथ नहीं देने वाले हैं और ये चीज उन्हें भी पता चल गई है। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रोमन ने हेमन को धक्का देकर गिरा दिया था। उनका सीएम पंक के साथ भी ब्रॉल हुआ था। हालांकि, अंत में सैथ रॉलिंस ने बाजी मारी और दोनों को धराशाई कर दिया था। अब देखना होगा कि मेनिया में रेंस की जीत हो पाएगी या नहीं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications