पिछले हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ और स्मैकडाउन लाइव में शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर ने सबके सामने कहा कि वो द अंडरटेकर से नहीं डरते। हालांकि रॉ में जिस अंदाज से द डैडमैन ने एंट्री की और दोनों के सामने प्रोमो दिया उससे ये बात तो तय है कि द अंडरटेकर का दोनों के अंदर खौफ है।ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के 3 सफल और 2 असफल टैग टीम पार्टनरWWE के अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में द अंडरटेकर, शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ रोमन रेंस का साथ देते नजर आएंगे। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में होने वाला ये मुकाबला 'नो होल्ड्स बार्ड' मैच होगा। हालांकि शेन मैकमैहन ने स्थिति को थोड़ा दिलचस्प बना दिया है। View this post on Instagram As first reported by @sportsillustrated, @shanemcmahonwwe & @dmcintyrewwe will take on @romanreigns & a partner of McMahon’s choosing THIS MONDAY on #RAW! A post shared by WWE (@wwe) on Jul 5, 2019 at 7:14am PDTएक्सट्रीम रूल्स के मैच से पहले होने वाली रॉ में रोमन रेंस का सामना शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर से होगा और यहां पर दिलचस्पी बढ़ाते हुए शेन मैकमैहन ने रोमन रेंस के पार्टनर का चुनाव खुद करने की शर्त रखी है। इस मैच की शर्त यही है कि रोमन रेंस को शेन मैकमैहन द्वारा चुने रेसलर के साथ ही ये मैच लड़ने उतरना होगा। हालांकि वो रेसलर कौन होगा इसका अबतक खुलासा नहीं किया गया। मजेदार बात ये है कि द अंडरटेकर इस मैच में दखल नहीं दे सकते और अगर वो इसमें दखल देते हैं तो रविवार को होने वाले मैच से उन्हें बाहर किया जा सकता है। एक्सट्रीम रूल्स अब ज्यादा दूर नहीं है और यहां पर उस बड़े मैच को देखते हुए सभी रेसलर्स अपना मोमेंटम बनाना चाहेंगे। इसके पहले हुए मैच में शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर ने गलत तरीके से रोमन रेंस को मार रहे थे जिसको देखते हुए अंडरटेकर रिंग में आए और इस लड़ाई में शामिल हुए। खैर,अब देखना होगा कि रॉ में रोमन रेंस का पार्टनर कौन होता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं