WWE सर्वाइवर सीरीज का अंत हुआ ये शो सभी फैंस को पसंद आया है। स्मैकडाउन के WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने रॉ के WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपने नाम एक और जीत दर्ज की। ये भी पढ़ें: Survivor Series में 48 साल के दिग्गज ने रचा इतिहास, WWE में अर्धशतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया Head of the Table = #BestOfTheBest.#UniversalChampion @WWERomanReigns defeats #WWEChampion @DMcIntyreWWE in a monumental clash at #SurvivorSeries! pic.twitter.com/EahzWHZssN— WWE (@WWE) November 23, 2020रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का मैच काफी अच्छा हुआ था जिसमें रोमन रेंस का दबदबा देखने को मिला। रोमन रेंस हील है और उनका वैसा ही किरदार इस बार भी सर्वाइवर सीरीज में देखने को मिसा है । रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा था कि रोमन रेंस का अगला फ्यूड WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस और रोमन रेंस के टैग पार्टनर रह चुके और पूर्व चैंपियन डेनियल ब्रायन हो सकता है। हालांकि केजसाइड सीट्स के मुताबिक रोमन रेंस का अगला विरोधी कोई और नहीं बल्कि डेनियल ब्रायन होने वाले हैं। ये भी बताया गया है कि को रोमन रेंस के खिलाफ ब्रायन की स्टोरीलाइन शुरू करनी है इसलिए जे उसो के खिलाफ ब्रायन का मैच हुआ ।रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन की स्टोरीलाइन शुरू होने वाली है, इसी दौरान एक बार फिर से जे उसो और डेनियल ब्रायन का मैच होगाWWE में कैसी होगी डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन?WWE के पूर्व चैंपियन डेनियल ब्रायन कुछ हफ्ते पहले स्मैकडाउन में लौटे थे। डेनियल ब्रायन ने आते ही रोमन रेंस के भाई जे उसो के खिलाफ मैच लड़ा। पिछले हफ्ते डेनियल ब्रायन ने जे उसो को हराया और खुद को साबित किया। इसी मैच के बाद ब्रायन और रेंस की दुश्मनी की ओर इशारा हो गया था। ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने सर्वाइवर सीरीज के जरिए इशारों-इशारों में बताई.@WWEDanielBryan takes down Jey @WWEUsos on #SmackDown! pic.twitter.com/asikaPqyog— WWE (@WWE) November 21, 2020डेनियल ब्रायन WWE में फेमस सुपरस्टार हैं जबकि स्मैकडाउन के फेस हैं। रोमन रेंस के खिलाफ उनका फ्यूड फैंस के लिए किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा बल्कि WWE के फैंस को अच्छा और शानदार मैच देखने को मिलेगा। रोमन रेंस जबसे हील बने हैं तभी से वो कोई मैच हार नहीं रहे हैं और उन्हें हील के रुप में तगड़ा रेसलर दिखाया जा रहा है। अब सर्वाइवर सीरीज खत्म हो गई और WWE का आगला पीपीवी TLC यानी टेबल लैडर्स और चेयर होने वाला है। देखना होगा कि रोमन रेंस के लिए WWE किस तरह से कहानी को प्लान करता है।ये भी पढ़ें: Survivor Series 2020 में हुए Raw vs SmackDown की लड़ाई में किस ब्रांड की हुई जीत, क्या रहा दोनों ब्रांड का फाइनल स्कोर?