WWE समरस्लैम में रोमन रेंस ने चौंकाने वाली वापसी की है। मार्च के बाद से पहली बार रोमन रेंस WWE टीवी पर नजर आए है। नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड के ऊपर उन्होंने हमला किया। यहीं नहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी जमकर रोमन रेंस ने पीटा। रोमन रेंस की इस वापसी से पूरा WWE यूनिवर्स हैरान है। क्योंकि किसी को नहीं पता था कि रोमन रेंस समरस्लैम में इस तरह की वापसी करेंगे। ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam में माता-पिता के सामने बेटे के ऊपर हुआ खूनी हमला, देखकर फैंस के छलके आंसू WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस ने ट्विटर के जरिए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। You’ll never see it coming. #SummerSlam pic.twitter.com/potOMXGs9S— Roman Reigns (@WWERomanReigns) August 24, 2020WWE समरस्लैम में धमाकेदार एंट्री WWE समरस्लैम के मेन इवेंट में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। फॉल्स काउंट एनिवेयर ये मैच था। ये मैच काफी शानदार रहा। मैच केे अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गुस्से में आकर ब्लेड से रिंग को फाड़ दिया था। लेकिन फीन्ड ने उन्हें ही रिंग में पटक दिया था।फीन्ड ने इसके बाद स्ट्रोमैन को लगातार दो सिस्टर एबीगेल दे दिए। और इसके बाद फीन्ड ने स्ट्रोमैन को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो काफी चौंकाने वाला था। फीन्ड नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए, फिर रोमन रेंस ने चौंकाने वाली वापसी की। उन्होंने पहले फीन्ड को स्पीयर दिया और उन्हें बुरी तरह मारा। इसके बाद उन्होंने स्ट्रोमैन को स्पीयर दिया और फिर उन्हें चेयर से खूब मारा। रोमन रेंस इसके बाद रिंग में आए और फिर से उन्होंने फीन्ड को स्पीयर दे दिया। इसके बाद रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हाथ में उठाया।ANOTHER SPEAR.#SummerSlam @WWERomanReigns pic.twitter.com/fMQXZqU9S6— WWE (@WWE) August 24, 2020रोमन रेंस की एंट्री अब WWE में हो गई है। ये किसी ने हालांकि सोचा नहीं था। WWE ने पहले ये बयान दिया था कि समरस्लैम में बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है लेकिन किसी को नहीं पता था कि वो सरप्राइज रोमन रेंस के रूप में होगा। यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में अब और भी मजा आ गया है। रोमन रेंस ने फीन्ड और स्ट्रोमैन दोनों के ऊपर हमला किया। अगला पीपीवी पेबैक होगा। और यहां नया चैंपियन फिर से देखने को मिल सकता है। फिलहाल अब रोमन रेंस की वापसी से फैंस काफी खुश हैं। WWE ने बहुत बड़ा तोहफा फैंस को दिया है। स्मैकडाउन में अब इस हफ्ते बहुत मजा आएगा। फैंस को अब इस शो का इंतजार है।ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam रिजल्ट्स LIVE- 23 अगस्त, 2020