WWE में The Rock की संभावित वापसी को लेकर Roman Reigns ने दी प्रतिक्रिया, दिग्गज के हाथों अपना टाइटल हारने को लेकर किया बड़ा दावा 

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और द रॉक
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और द रॉक

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही में दावा किया कि कोई भी सुपरस्टार उनके अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल रन को खत्म नहीं कर सकता है, चाहे वो द रॉक (The Rock) क्यों ना हो। रोमन रेंस पिछले 3 सालों से चैंपियन के रूप में WWE को डोमिनेंट कर रहे हैं और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), जॉन सीना (John Cena) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स भी उनसे टाइटल नहीं जीत पाए।

Ad
Ad

द रॉक के WrestleMania 39 में रोमन रेंस का सामना करने की अफवाहें थी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल पाया था। इसके बावजूद कईयों का मानना है कि द रॉक एक दिन रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने के लिए WWE में जरूर वापसी करेंगे। First take को दिए इंटरव्यू में रोमन रेंस से द रॉक के वापसी करके उनका टाइटल रन खत्म करने के बारे में पूछा गया। इस दौरान रोमन रेंस ने इस बारे में भी बात की कि क्या किसी के पास उन्हें हराकर नया चैंपियन बनने का मौका है। इसका जवाब देते हुए ट्राइबल चीफ ने कहा-

"मुझे नहीं लगता है कि ऐसा होगा। मेरा मतलब हर जगह से मेरे टाइटल के लिए कंटेडर्स आ चुके हैं। ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, वो हॉलीवुड से आए, वो दूसरे स्पोर्ट्स से आए, लोगन पॉल, यह मायने नहीं रखता है। मैं अब सबसे ऊपर हूं। यह अब मजाकिया नहीं रहा।"

WWE SummerSlam 2023 में Roman Reigns का Jey Uso के खिलाफ मैच होगा

Ad

रोमन रेंस SummerSlam 2023 में जे उसो के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट मैच का हिस्सा हैं। अगर रोमन रेंस यह मैच हारते हैं तो जे उसो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल करने के साथ-साथ नए ट्राइबल चीफ भी बन जाएंगे। Keepin' It 100 के एक एपिसोड में कोनन ने दावा किया कि जे उसो को SummerSlam में रोमन रेंस को हराना चाहिए। कोनन ने कहा-

"अगर आप किसी के हाथों रोमन रेंस को हारने के लिए बुक करने वाले हैं तो जे उसो को यह मौका मिलना चाहिए। आपके पास वो सबसे नेचुरल प्रतिद्वंदी हैं। अगर आप सैमी ज़ेन के साथ यह नहीं करना चाहते थे तो आपको यह जे उसो के साथ करना चाहिए। किसी को रोमन रेंस को हराने का मौका मिलना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications