WWE Survivor Series में क्या है Roman Reigns का सबसे यादगार और खास पल? कारण बताकर दिया जवाब

WWE Survivor Series में कौन सा पल है रोमन रेंस के लिए खास (Photo: WWE.com)
WWE Survivor Series में कौन सा पल है रोमन रेंस के लिए खास? (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Favourite Survivor Series moment: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) फैंस को सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) में WarGames मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ जे उसो, जिमी उसो, सैमी ज़ेन और सीएम पंक होंगे। वहीं उनके विरोधी सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, टामा टोंगा, टोंगा लोआ और ब्रॉन्सन रीड होंगे। इस मैच से पहले रोमन रेंस ने एक इंटरव्यू में बताया कि Survivor Series इतिहास में कौन सा पल उनका सबसे खास है। इसकी वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Ad

रोमन रेंस ने Survivor Series 2012 में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज के साथ मिलकर द शील्ड के रूप में एंट्री की थी। उनके दखल के चलते सीएम पंक ने जॉन सीना और रायबैक के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। रोमन रेंस ने Sports Illustrated के साथ बातचीत में Survivor Series में अपने सबसे यादगार पल को लेकर कहा,

"मैं Survivor Series में अपने डेब्यू के साथ जाना चाहूंगा। वह सबसे बढ़िया है। द शील्ड का डेब्यू होना सबसे बढ़िया चीज है जो कि Survivor Series में हुई है। मैं इसको इस आधार पर कहना चाहूंगा कि आखिरकार देखिए सबकुछ कैसे हुआ है। द शील्ड का डेब्यू करना सबसे बड़ा ट्रांजिशनल पल था, जिसमें कई यंग टैलेंट आए, जिन्होंने कंपनी को गर्दन से पकड़ लिया और उसकी वजह से आप आज यह सब देख पा रहे हैं।"

आप उनका पूरा वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस के चलते हार गए थे रोमन रेंस

WrestleMania XL में रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ ब्लडलाइन रूल्स मैच में डिफेंड कर रहे थे। इस मैच के दौरान एक ऐसा पल आया, जब सैथ रॉलिंस ने एक चेयर के साथ एंट्री की। उस समय तो रोमन ने उनपर स्पीयर हिट कर दिया। उसके बाद मैच के बीच में रोमन के हाथ में चेयर आ गई थी, जबकि रॉलिंस खुद पर हुए स्पीयर से उबरकर उठने का प्रयास कर रहे थे। इसी समय रोमन ने रॉलिंस पर ठीक वैसे ही चेयर से हमला किया, जैसे 10 साल पहले सैथ ने किया था। इस भटकाव का फायदा उठाकर कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हरा दिया था और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ली थी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications